मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में इन दिनों विंटर कार्निवल की धूम मची हुई है. कार्निवल के दौरान देशभर के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं.
सैलानियों की मनोरंजन के लिए मनाली प्रशासन की ओर से माल रोड पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पंजाब से आए युवा कलाकारों ने माल रोड पर सिख धर्म की युद्ध कला गतका का प्रदर्शन किया, जिसे देख पर्यटकों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली.
गतका के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए माल रोड पर घंटों लोगों की भीड़ जुटी रही. वहीं, इसके अलावा माल रोड पर नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व लोकनृत्य प्रतियोगिता का भी प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विंटर कार्निवल 2020 का समापन करेंगे. वहीं, इस दौरान विजेता रही टीमों के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनमंच केवल भाषणबाजी का मंच, अधिकारियों पर भड़कते हैं नेता: अनेंदर सिंह