ETV Bharat / state

कुल्लू: मौहल में निजी स्कूल के बाहर प्रदेश सरकार व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी - protest against private school Mauhal

बुधवार को मौहल स्थित निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों की मानें तो वे स्कूलों में बच्चों की ट्यूशन फीस जमा करवाने को तैयार है, लेकिन जब कोरोना के कारण बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं ही नहीं लगी तो वे किस बात की अतिरिक्त फीस व फंड स्कूल प्रबंधन को दें.

protest against state government and school management outside private school in Mauhal Kullu
फोटो.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:42 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूले जाने को लेकर कुल्लू में अभिभावकों में भारी रोष है. बुधवार को मौहल स्थित निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पहले ही लोगों पर आवयश्क वस्तुओं के दाम बढ़ाकर बोझ डाला है. वहीं, अब निजी स्कूलों को पूरी फीस वसूलने का तुगलकी फरमान जारी कर लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है.

'कक्षाएं ही नहीं लगी तो वे किस बात की अतिरिक्त फीस'

अभिभावकों की मानें तो वे स्कूलों में बच्चों की ट्यूशन फीस जमा करवाने को तैयार है, लेकिन जब कोरोना के कारण बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं ही नहीं लगी तो वे किस बात की अतिरिक्त फीस व फंड स्कूल प्रबंधन को दें.

गौरतलब है कि अभिभावकों ने सरकार के निजी स्कूलों को पूरी फीस वसूलने के आदेश को न्याय संगत नहीं बताया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को बच्चों की फीस संबंधी समस्या का समाधान करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.

कुल्लू: जिला कुल्लू में स्कूलों द्वारा पूरी फीस वसूले जाने को लेकर कुल्लू में अभिभावकों में भारी रोष है. बुधवार को मौहल स्थित निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने पहले ही लोगों पर आवयश्क वस्तुओं के दाम बढ़ाकर बोझ डाला है. वहीं, अब निजी स्कूलों को पूरी फीस वसूलने का तुगलकी फरमान जारी कर लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है.

'कक्षाएं ही नहीं लगी तो वे किस बात की अतिरिक्त फीस'

अभिभावकों की मानें तो वे स्कूलों में बच्चों की ट्यूशन फीस जमा करवाने को तैयार है, लेकिन जब कोरोना के कारण बच्चों की स्कूलों में कक्षाएं ही नहीं लगी तो वे किस बात की अतिरिक्त फीस व फंड स्कूल प्रबंधन को दें.

गौरतलब है कि अभिभावकों ने सरकार के निजी स्कूलों को पूरी फीस वसूलने के आदेश को न्याय संगत नहीं बताया है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को बच्चों की फीस संबंधी समस्या का समाधान करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.