ETV Bharat / state

कुल्लू पहुंचा अफगानी प्याज, त्योहारी सीजन में लोगों ने ली राहत की सांस - Price onion drop in kullu

प्रदेश में प्याज के दाम में गिरावट आई है. त्योहार का सीजन होने के कारण और प्याज के दाम गिरने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

Price onion drop in kullu
प्याज के दाम में आई गिरावट
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:15 PM IST

कुल्लू: हिमाचल सहित देश के कई हिस्सों में कुछ दिन पहले प्याज के दाम में काफी इजाफा हुआ था. प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी पार्टियां और आम लोगों में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष था. इसके चलते जगह -जगह पर धरने प्रदर्शन हो रहे थे.

लेकिन अब राहत वाली बात यह है कि लोहड़ी और मकर सक्रांति जैसे त्योहार आते ही प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम लुढ़क गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू में भारतीय प्याज 60 रुपये किलो और अफगानी प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है.

Price onion drop in kullu
प्याज के दाम में आई गिरावट

साथ ही फूलगोभी, बंद गोभी, गाजर, घीया आदि सब्जी के दामों में भी कमी आई है. प्याज समेत सब्जियों के दामों में आई गिरावट से आम लोग खासकर महिलाएं बहुत खुश हैं. साथ ही जिला कुल्लू के सरवरी, ढालपुर, भुंतर, मौहल, शमशी आदि जगह के सब्जी विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे हैं.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज व अन्य सब्जियों के दामों में कमी के चलते व्यापार बहुत अच्छा हो रहा है. त्योहार का सीजन होने के चलते लोगों को भी महंगाई से राहत मिली है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सब्जी विक्रेता संजू ने कहा कि त्योहारी सीजन में सब्जी के दाम में कमी के चलते आम लोगों को काफी राहत मिली है. प्याज के दाम कम होने के कारण अब आम लोग भी प्याज आसानी से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में राख के ढेर पर खड़े कई गांव, घास व लकड़ी भंडारण बन रहा आग का कारण

कुल्लू: हिमाचल सहित देश के कई हिस्सों में कुछ दिन पहले प्याज के दाम में काफी इजाफा हुआ था. प्याज की बढ़ती कीमतों पर विपक्षी पार्टियां और आम लोगों में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष था. इसके चलते जगह -जगह पर धरने प्रदर्शन हो रहे थे.

लेकिन अब राहत वाली बात यह है कि लोहड़ी और मकर सक्रांति जैसे त्योहार आते ही प्याज समेत अन्य सब्जियों के दाम लुढ़क गए हैं. वहीं, जिला कुल्लू में भारतीय प्याज 60 रुपये किलो और अफगानी प्याज 40 रुपये किलो बिक रहा है.

Price onion drop in kullu
प्याज के दाम में आई गिरावट

साथ ही फूलगोभी, बंद गोभी, गाजर, घीया आदि सब्जी के दामों में भी कमी आई है. प्याज समेत सब्जियों के दामों में आई गिरावट से आम लोग खासकर महिलाएं बहुत खुश हैं. साथ ही जिला कुल्लू के सरवरी, ढालपुर, भुंतर, मौहल, शमशी आदि जगह के सब्जी विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे हैं.

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज व अन्य सब्जियों के दामों में कमी के चलते व्यापार बहुत अच्छा हो रहा है. त्योहार का सीजन होने के चलते लोगों को भी महंगाई से राहत मिली है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

सब्जी विक्रेता संजू ने कहा कि त्योहारी सीजन में सब्जी के दाम में कमी के चलते आम लोगों को काफी राहत मिली है. प्याज के दाम कम होने के कारण अब आम लोग भी प्याज आसानी से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में राख के ढेर पर खड़े कई गांव, घास व लकड़ी भंडारण बन रहा आग का कारण

Intro:कुल्लू पहुंचा अफगान का प्याज, दाम 40 रुपये
प्याज का दाम हुआ कम ,सब्जियों के दामों में भी आई नरमी
भारतीय प्याज़ 60 तो अफगानी प्याज़ बिक रहा 40 रूपये किलो
त्यौहारी सीज़न में दाम घटने से आमजन व सब्ज़ी विक्रेताओं के चेहरे खिले Body:



बीते माह देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी प्याज़ के दाम बहुत अधिक बढ़ गए थे। प्याज़ का दम 100 के पार पहुँच चुका था और लोगों को जल्द इसके दाम कम होने की उम्मीद नहीं थी। जिसको लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों सहित आमजनता में रोष था और जगह -जगह पर धरने प्रदर्शन हो रहे थे। लेकिन राहत कि बात यह हैं कि लोहड़ी और मकर सक्रांति जैसे त्यौहार आते ही प्याज़ सहित अन्य सब्ज़ियों के दाम लुढ़क गए हैं। वही जिला कुल्लू में अगर प्याज़ के दाम की बात करें तो यहाँ भारतीय प्याज़ 60 रूपये किलो व अफगानी प्याज़ 40 रूपये किलो बिक रहा है। साथ ही फूलगोभी ,बंद गोभी , गाजर , घीया , लोकी आदि सब्ज़ी के दामों में कमी आई है। वही प्याज़ सहित सब्ज़ियों के दामों में आई गिरावट से आमलोग खासकर महिलाएं बहुत खुश है और जिला कुल्लू के सरवरी , ढालपुर , भुंतर , मौहल , शमशी आदि जगह के सब्ज़ी विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे है। सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज़ व अन्य सब्ज़ियों के दामों में कमी के चलते बहुत अच्छा व्यापार हो रहा है और साथ में त्यौहारी सीज़न होने के चलते लोगो को भी महंगाई से राहत मिली है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे है।

Conclusion:

बाइट - संजू , सब्ज़ी विक्रेता
सब्ज़ी विक्रेता संजू ने कहा कि त्योहारों के लिए सब्ज़ी के दामों में राहत मिल गयी है। प्याज़ के दाम भी कम हो गए है। भारतीय प्याज़ 60 रूपये किलो और अफगानी प्याज़ 40 रूपये किलो बिक रहा है। दाम कम होने के कारण आम लोगों को राहत मिल गयी है और लोग सब्ज़ियॉं खरीद रहें हैं।
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.