कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते 5 सालों तक घपला करने वाले अधिकारियों व कथित कर्मचारियों की खैर नहीं. जो पांच वर्षों में कर्मचारियों को लूटते रहे और कई घपलों में शामिल रहे. प्रदेश इंटक ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की चार्जशीट तैयार करेगी और सरकार के समक्ष पेश करेगी. यह बात प्रदेश इंटक के कन्वीनर महिमन चंद्र ने यहां प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उनके साथ इस दौरान प्रदेश इंटक अध्यक्ष संजय शर्मा, को-कन्वीनर सुरेंद्र शौंढा भी उपस्थित रहे. इससे पहले इंटक ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में लड्डू भी बांटें. (INTUC Press Conference in kullu)
उन्होंने इस अवसर पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुक्खू को बधाई भी दी और हाईकमान का आभार भी प्रकट किया. महिमन चंद्र ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने एक साधारण परिवार के व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है. इंटक हमेशा कर्मचारियों व मजदूरों की आवाज को उठाती रही है और हमारी मांग है कि आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए एक ठोस नीति बनाई जाए तथा उन्हें ठेकेदारी प्रथा से बाहर निकाल दिया जाए. इसी के साथ आशा वर्करज के लिए भी ठोस नीति बनाई जाए और अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन सारी मांगों पर गौर फरमाएंगे. (INTUC congratulate cm sukhvinder singh Sukhu)
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी परियोजना व अन्य स्थानों पर कर्मचारियों व मजदूरों का शोषण सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कुछ अधिकारी घपलों में मशगूल रहे. इनके खिलाफ पूरे प्रदेश में चार्जशीट तैयार की जा रही है और यह चार्जशीट सरकार के समक्ष पेश की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कुछ कथित कर्मचारी काम छोड़कर भाजपा के नेता बने रहे इनकी कार्यप्रणाली पर इंटक की पैनी नजर रही है. उन्होंने कहा कि इंटक ने इन पर पूरी नजर रखी थी और भविष्य में भी कर्मचारी नेताओं को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने संभाला पदभार