ETV Bharat / state

भांग की खेती करने पर पुलिस ने दर्ज किए 5 मामले, कई बीघा भूमि से उखाड़े पौधे - कुल्लू में भाग की खेती नष्ट

पुलिस ने जंगलों में बीजी चरस की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया है. इसके चलते पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शिल्ला के सुम्माथाच में एक व्यक्ति की तीन बीघा निजी भूमि पर लगे भांग के 2 हजार पौधों को नष्ट किया.

cannabis cultivation in kullu
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 8:52 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस माफिया पर शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ भांग की खेती करने पर एफआईआर दर्ज की है. एक आरोपी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर भांग की खेती की थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चरस माफिया में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जंगलों में बीजी चरस की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया है. इसके चलते पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शिल्ला के सुम्माथाच में एक व्यक्ति की तीन बीघा निजी भूमि पर लगे भांग के 2 हजार पौधों को नष्ट किया.

वीडियो

इसके साथ ही पुलिस ने बंजार थाना के परवाड़ी गांव के एक शख्स की दो बीघा जमीन में लगे भांग के 3 हजार पौधों को उखाड़ा. पुलिस पोस्ट जरी के तहत आतोधांग में भी एक व्यक्ति ने वन विभाग की भूमि पर भांग के 15 हजार पौधे लगाए थे.

साथ ही पुलिस ने थाना सैंज के तहत आने वाले नाराहिना में करीब दस बीघा भूमि में भांग की खेती को नष्ट कर दिया. बंजार थाना के तहत आने वाले जमाल में भी पुलिस ने 1.5 बीघा से भांग की खेती को नष्ट किया.

बता दें कि पुलिस की टीमें इन दिनों चरस की खेती को नष्ट करने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए हैं. निजी भूमि पर भांग की खेती करने वालों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने निजी भूमि और वन विभाग की जमीन में भांग की खेती करने पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें राजस्व विभाग की ओर से भूमि की निशानदेही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के 27वें राज्यपाल पद की ली शपथ, सीएम जयराम समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस माफिया पर शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ भांग की खेती करने पर एफआईआर दर्ज की है. एक आरोपी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर भांग की खेती की थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चरस माफिया में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जंगलों में बीजी चरस की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया है. इसके चलते पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शिल्ला के सुम्माथाच में एक व्यक्ति की तीन बीघा निजी भूमि पर लगे भांग के 2 हजार पौधों को नष्ट किया.

वीडियो

इसके साथ ही पुलिस ने बंजार थाना के परवाड़ी गांव के एक शख्स की दो बीघा जमीन में लगे भांग के 3 हजार पौधों को उखाड़ा. पुलिस पोस्ट जरी के तहत आतोधांग में भी एक व्यक्ति ने वन विभाग की भूमि पर भांग के 15 हजार पौधे लगाए थे.

साथ ही पुलिस ने थाना सैंज के तहत आने वाले नाराहिना में करीब दस बीघा भूमि में भांग की खेती को नष्ट कर दिया. बंजार थाना के तहत आने वाले जमाल में भी पुलिस ने 1.5 बीघा से भांग की खेती को नष्ट किया.

बता दें कि पुलिस की टीमें इन दिनों चरस की खेती को नष्ट करने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए हैं. निजी भूमि पर भांग की खेती करने वालों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने निजी भूमि और वन विभाग की जमीन में भांग की खेती करने पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें राजस्व विभाग की ओर से भूमि की निशानदेही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचल के 27वें राज्यपाल पद की ली शपथ, सीएम जयराम समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

Intro:चरस की खेती करने पर पुलिस ने दर्ज किए 5 मामलेBody:
पुलिस ने चरस माफिया पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने चार लोगों की ओर से निजी भूमि और एक व्यक्ति द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर भांग की खेती करने पर एफआईआर दर्ज की है। हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है। जिस जगह पर चरस की बीजाई की गई है, उसकी सबसे पहले राजस्व विभाग के साथ पुलिस निशानदेही करेगी। इस साल के ये पहले पांच मामले हैं, जिनमें एफआईआर दर्ज की गई और सख्त कार्रवाई होगी। निशानदेही के बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चरस माफिया में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जंगलों में बीजी चरस की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया है। इसके चलते पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शिल्ला के सुम्माथाच में एक व्यक्ति की तीन बीघा निजी भूमि पर चरस की खेती को पकड़ा। यहां पर भांग के करीब 2000 पौधे लगे हुए थे। इसके साथ ही पुलिस ने बंजार थाना के अंतर्गत आने वाले गांव परवाड़ी के एक शख्स की दो बीघा जमीन में भांग के करीब 3000 पौधे पकड़े हैं। पुलिस पोस्ट जरी के तहत आतोधांग में व्यक्ति ने एक बीघा वन क्षेत्र में भांग के 1500 पौधे लगाए हैं। साथ ही पुलिस ने थाना सैंज के तहत आने वाले नाराहिना में करीब दस बीघा भूमि में भांग की खेती को पकड़ा है। बंजार थाना के तहत आने वाले जमाल में भी पुलिस ने 1.5 बीघा से भांग की खेती पकड़ी गई। इन दोनों के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की टीमें इन दिनों चरस की खेती को नष्ट करने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस निजी भूमि पर भांग की खेती करने वालों पर नजर रख रही है। इसके तहत पुलिस ने तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने निजी भूमि और वन विभाग की जमीन में भांग की खेती करने पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें राजस्व विभाग की ओर से भूमि की निशानदेही की जाएगी। Conclusion:निशानदेही करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि अब पुलिस की ओर से अभियान के तहत 4,843 बीघा भूमि से चरस को नष्ट किया जा चुका है।
Last Updated : Sep 11, 2019, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.