कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने चरस माफिया पर शिकंजा कस दिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ भांग की खेती करने पर एफआईआर दर्ज की है. एक आरोपी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर भांग की खेती की थी. मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है.
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चरस माफिया में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जंगलों में बीजी चरस की खेती को नष्ट करने का अभियान चलाया है. इसके चलते पुलिस टीम ने मणिकर्ण के शिल्ला के सुम्माथाच में एक व्यक्ति की तीन बीघा निजी भूमि पर लगे भांग के 2 हजार पौधों को नष्ट किया.
इसके साथ ही पुलिस ने बंजार थाना के परवाड़ी गांव के एक शख्स की दो बीघा जमीन में लगे भांग के 3 हजार पौधों को उखाड़ा. पुलिस पोस्ट जरी के तहत आतोधांग में भी एक व्यक्ति ने वन विभाग की भूमि पर भांग के 15 हजार पौधे लगाए थे.
साथ ही पुलिस ने थाना सैंज के तहत आने वाले नाराहिना में करीब दस बीघा भूमि में भांग की खेती को नष्ट कर दिया. बंजार थाना के तहत आने वाले जमाल में भी पुलिस ने 1.5 बीघा से भांग की खेती को नष्ट किया.
बता दें कि पुलिस की टीमें इन दिनों चरस की खेती को नष्ट करने के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए हैं. निजी भूमि पर भांग की खेती करने वालों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने निजी भूमि और वन विभाग की जमीन में भांग की खेती करने पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इनमें राजस्व विभाग की ओर से भूमि की निशानदेही की जाएगी.