ETV Bharat / state

विश्व की आधुनिकतम सुरंगों में शुमार होगी अटल टनल, PM सितंबर में राष्ट्र को करेंगे समर्पित - मनाली-लेह मार्ग

हिमालय की पीर-पंजाल रेंज में 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर निर्मित अटल रोहतांग टनल विश्व की सबसे लंबी और अत्याधुनिक ट्रैफिक टनल होगी. अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Atal Rohtang tunnel
अटल रोहतांग सुरंग
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 11:51 AM IST

कुल्लू: देश को जल्द ही गर्व का एक और अवसर मिलने जा रहा है. बहुप्रतीक्षित अटल सुरंग ने अंतिम रूप ले लिया है. अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

हिमालय की पीर-पंजाल रेंज में 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर निर्मित यह विश्व की सबसे लंबी और अत्याधुनिक ट्रैफिक टनल होगी. लेह-मनाली को जोड़ने वाली इस सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल रोहतांग सुरंग (अटल टनल) रखा गया है.

सुरंग के ठीक ऊपर स्थित सेरी नदी के पानी के रिसाव के कारण 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के निर्माण में लगभग पांच साल की देरी हुई, लेकिन देर आये-दुरुस्त आये की तर्ज पर अब यह नायाब नगीना देश के मुकुट की शोभा बनने जा रहा है.

Atal Rohtang tunnel
अटल रोहतांग टनल

बीआरओ के जिम्मे था सुरंग का निर्माण

8.8 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जिम्मे था. इसके शुरू हो जाने से अब सभी मौसमों में लाहौल और स्पीति घाटी के सुदूर क्षेत्रों में संपर्क बना रहेगा. सुरंग बाहर से जितनी मजबूत है, अंदर से उतनी ही सुरक्षित और सुविधाजनक भी है. अंदर निश्चित अंतराल पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट सेविंग सेंसर सिस्टम, प्रदूषण प्रबंधन के लिए सेंसर सिस्टम, ऑक्सीजन लेवल को स्थिर रखने के लिए दोनों छोर पर हाई-कैपेसिटी विंड टरबाइन सिस्टम स्थापित किए गए हैं.

इस सुरंग में निश्चित अंतराल पर अग्निशमन यंत्र और कम्युनिकेटर लगाए गए हैं. किसी दुर्घटना की स्थिति में सुरंग में वाहनों का प्रवेश बंद कर आग पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा. आग या किसी अन्य कारण से सुरंग में बाधा पड़ने की स्थिति में मुख्य फ्लोर (सड़क) के नीचे एक वैकल्पिक सुरंग भी बनाई गई है, जो मुख्य सुरंग की तरह ही 8.8 किलोमीटर लंबी है. बचाव सुरंग तक पहुंचने के लिए मुख्य सुरंग में कई रास्ते बनाए गए हैं.

Atal Rohtang tunnel
अटल रोहतांग सुरंग

सुरंग का लाइट सिस्टम इस तरह से है कि वाहन के एक निश्चित दूरी पर आते ही लाइट खुद जलती चलेंगी और गुजरते ही बंद हो जाएंगी. सुरंग से बाहर निकलते ही नॉर्थ पोर्टल में बौद्ध शैली के स्वागत द्वार के बाद चंद्रा नदी पर बने पुल को पार करते ही सड़क पुराने मनाली-लेह मार्ग से जुड़ जाएगी.

एक घंटे के सफर के बाद यात्री केलंग जबकि करीब नौ से 10 घंटे में लेह पहुंच जाएंगे. सुरंग बनने से लाहौल व लद्दाख जाने के लिए रोहतांग दर्रा (पुराने मार्ग) जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे मनाली और लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

हर मौसम में सुरंगनुमा स्ट्रक्चर के भीतर से वाहन सुरक्षित गुजर पाएंगे. लाहौल घाटी बर्फबारी के कारण छह महीने शेष दुनिया से कटी रहती है. सुरंग बनने से घाटी का संपर्क देश से नहीं टूटेगा. अब वहां बिजली की लाइन भी सुरंग के अंदर से ही जाने के कारण बिजली भी गुल नहीं होगी.

सुरंग सर्दियों में भी खुली रहेगी, लेकिन इसे मनाली और केलांग से जोड़ने वाली सड़क को हिमस्खलन (एवलांच) से बचाना बाकी है. इसके लिए स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेब्लिशमेंट द्वारा डिजाइन किए एवलांच प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं.

सुरंगनुमा स्ट्रक्चर के भीतर से वाहन हर मौसम में सुरक्षित गुजर पाएंगे, जबकि हिमखंड, बाढ़ और पत्थर इसके ऊपर से गुजर जाएंगे. रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्व की इस सुरंग को बनाए जाने का फैसला 03 जून 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने लिया था. 2003 में अटल ने इसका शिलान्यास किया था.

हरियाली से शीत मरुस्थल तक इस सुरंग के दोनों प्रवेश द्वार देश के सबसे खूबसूरत इलाके धुंदी और लाहौल में खुलते हैं. मनाली के हरे- भरे इलाके से प्रवेश के बाद यात्री शीत मरुस्थल लाहौल में बिल्कुल अलग नजारों वाले पहाड़ों के मध्य बाहर निकलेंगे. बता दें कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग के उद्घाटन के लिए मनाली आएंगे.

अटल रोहतांग टनल परियोजना के बीआरओ के चीफ इंजीनियर केपी पुरसोथमन ने बताया कि अटल रोहतांग सुरंग (अटल टनल) का निर्माण पूरा होने की ओर है. अत्याधुनिक तकनीक से युक्त यह सुरंग हर तरह से बेजोड़ है.

ये भी पढ़ें: बिना अनुमति कुल्लू में एंट्री करने पर 2 लोगों पर मामला दर्ज, किए गए क्वारंटाइन

कुल्लू: देश को जल्द ही गर्व का एक और अवसर मिलने जा रहा है. बहुप्रतीक्षित अटल सुरंग ने अंतिम रूप ले लिया है. अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

हिमालय की पीर-पंजाल रेंज में 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर निर्मित यह विश्व की सबसे लंबी और अत्याधुनिक ट्रैफिक टनल होगी. लेह-मनाली को जोड़ने वाली इस सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अटल रोहतांग सुरंग (अटल टनल) रखा गया है.

सुरंग के ठीक ऊपर स्थित सेरी नदी के पानी के रिसाव के कारण 4000 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के निर्माण में लगभग पांच साल की देरी हुई, लेकिन देर आये-दुरुस्त आये की तर्ज पर अब यह नायाब नगीना देश के मुकुट की शोभा बनने जा रहा है.

Atal Rohtang tunnel
अटल रोहतांग टनल

बीआरओ के जिम्मे था सुरंग का निर्माण

8.8 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जिम्मे था. इसके शुरू हो जाने से अब सभी मौसमों में लाहौल और स्पीति घाटी के सुदूर क्षेत्रों में संपर्क बना रहेगा. सुरंग बाहर से जितनी मजबूत है, अंदर से उतनी ही सुरक्षित और सुविधाजनक भी है. अंदर निश्चित अंतराल पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट सेविंग सेंसर सिस्टम, प्रदूषण प्रबंधन के लिए सेंसर सिस्टम, ऑक्सीजन लेवल को स्थिर रखने के लिए दोनों छोर पर हाई-कैपेसिटी विंड टरबाइन सिस्टम स्थापित किए गए हैं.

इस सुरंग में निश्चित अंतराल पर अग्निशमन यंत्र और कम्युनिकेटर लगाए गए हैं. किसी दुर्घटना की स्थिति में सुरंग में वाहनों का प्रवेश बंद कर आग पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा. आग या किसी अन्य कारण से सुरंग में बाधा पड़ने की स्थिति में मुख्य फ्लोर (सड़क) के नीचे एक वैकल्पिक सुरंग भी बनाई गई है, जो मुख्य सुरंग की तरह ही 8.8 किलोमीटर लंबी है. बचाव सुरंग तक पहुंचने के लिए मुख्य सुरंग में कई रास्ते बनाए गए हैं.

Atal Rohtang tunnel
अटल रोहतांग सुरंग

सुरंग का लाइट सिस्टम इस तरह से है कि वाहन के एक निश्चित दूरी पर आते ही लाइट खुद जलती चलेंगी और गुजरते ही बंद हो जाएंगी. सुरंग से बाहर निकलते ही नॉर्थ पोर्टल में बौद्ध शैली के स्वागत द्वार के बाद चंद्रा नदी पर बने पुल को पार करते ही सड़क पुराने मनाली-लेह मार्ग से जुड़ जाएगी.

एक घंटे के सफर के बाद यात्री केलंग जबकि करीब नौ से 10 घंटे में लेह पहुंच जाएंगे. सुरंग बनने से लाहौल व लद्दाख जाने के लिए रोहतांग दर्रा (पुराने मार्ग) जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. इससे मनाली और लेह के बीच करीब 46 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

हर मौसम में सुरंगनुमा स्ट्रक्चर के भीतर से वाहन सुरक्षित गुजर पाएंगे. लाहौल घाटी बर्फबारी के कारण छह महीने शेष दुनिया से कटी रहती है. सुरंग बनने से घाटी का संपर्क देश से नहीं टूटेगा. अब वहां बिजली की लाइन भी सुरंग के अंदर से ही जाने के कारण बिजली भी गुल नहीं होगी.

सुरंग सर्दियों में भी खुली रहेगी, लेकिन इसे मनाली और केलांग से जोड़ने वाली सड़क को हिमस्खलन (एवलांच) से बचाना बाकी है. इसके लिए स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेब्लिशमेंट द्वारा डिजाइन किए एवलांच प्रोटेक्शन स्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं.

सुरंगनुमा स्ट्रक्चर के भीतर से वाहन हर मौसम में सुरक्षित गुजर पाएंगे, जबकि हिमखंड, बाढ़ और पत्थर इसके ऊपर से गुजर जाएंगे. रोहतांग दर्रे के नीचे रणनीतिक महत्व की इस सुरंग को बनाए जाने का फैसला 03 जून 2000 को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने लिया था. 2003 में अटल ने इसका शिलान्यास किया था.

हरियाली से शीत मरुस्थल तक इस सुरंग के दोनों प्रवेश द्वार देश के सबसे खूबसूरत इलाके धुंदी और लाहौल में खुलते हैं. मनाली के हरे- भरे इलाके से प्रवेश के बाद यात्री शीत मरुस्थल लाहौल में बिल्कुल अलग नजारों वाले पहाड़ों के मध्य बाहर निकलेंगे. बता दें कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग के उद्घाटन के लिए मनाली आएंगे.

अटल रोहतांग टनल परियोजना के बीआरओ के चीफ इंजीनियर केपी पुरसोथमन ने बताया कि अटल रोहतांग सुरंग (अटल टनल) का निर्माण पूरा होने की ओर है. अत्याधुनिक तकनीक से युक्त यह सुरंग हर तरह से बेजोड़ है.

ये भी पढ़ें: बिना अनुमति कुल्लू में एंट्री करने पर 2 लोगों पर मामला दर्ज, किए गए क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.