मनाली: अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सासे हेलीपैड पर उतरेंगे.
यहां से प्रधानमंत्री सोलंगनाला जाएंगे और लोगों से रूबरू होंगे. इसके बाद टनल के साउथ पोर्टल पर जाएंगे. यहां लोकार्पण के बाद टनल का निरीक्षण करेंगे और नॉर्थ पोर्टल से बस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आ रहे हैं.
पीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लाहौल पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केलांग के नए परिधि गृह के वीआईपी कमरे में ठहरेंगे. इस कमरे की वुडन फ्लोरिंग की जाएगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर्यटन विभाग के चंद्रभागा होटल के टॉप फ्लोर में रात बिताएंगे.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी इसी होटल में ठहरेंगे. मुख्यमंत्री ने बुधवार को परिधि गृह के चंद्रभागा होटल समेत उन तमाम जगहों का जायजा लिया, जहां मेहमानों को रुकना है. सीएम ने लाहौल के सिस्सू, तांदी डाइट और स्तींगरी हेलीपैड, सिस्सू और सोलंगनाला में संभावित जनसभा स्थलों और अटल टनल का निरीक्षण किया.
वही, सांसद और अन्य नेताओं को केलांग के पास बिलिंग गांव में स्विस टेंट में ठहराने की व्यवस्था की गई है. सीएम पुराने परिधि गृह में रुकेंगे. मुख्य सचिव और डीजीपी के लिए टशी देलेग और एसपीजी टीम के लिए देकिद होटल बुक किए गए हैं.
पीएम ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस, टूरिज्म और प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य कर्मियों के कोविड टेस्ट होंगे. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा. इस टेस्ट से नेताओं को बाहर रखा गया है.