कुल्लू: जिला की नथान ग्राम पंचायत के तहत आने वाले नशाला नाले पर नाबार्ड ने स्वीकृत नशाला वाटरशेड में पौधरोपण का कार्य शुरू किया, जिसमें मुख्य रूप से योजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग के सुरजीत सिंह, ऋषभ सिंह ठाकुर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड व वन विभाग नग्गर विशन चंद उपस्थित रहे.
इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि वाटरशेड कार्यक्रम के तहत इस क्षेत्र में पौधरोपण भी प्रस्तावित था, जिसमें वन भूमि पर जंगली फलों के पौधे लगाए जाएंगे, जिससे आने वाले समय में जंगली जानवरों को भोजन जंगलों में ही मिलेगा.
इसके तहत 1600 पौधे चिन्हित स्थानों पर रोपे जाएंगे. जिला योजना अधिकारी ने कहा कि नाबार्ड योजनाओं को अच्छे से लागू कर रही है. वहीं, ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया.
योजना अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए वहां उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हें ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाने बारे व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में संपूर्ण जानकारी दी. भविष्य में नशाला वाटरशेड में भी नीति के तहत कार्य करने पर सहमति जताई.