कुल्लू: कुल्लू के अखाड़ा बाजार में लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर कोरोना वायरस के खिलाफ काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के प्रति सम्मान जाहिर करते हुए उनपर फूल बरसाए. इस दौरान लोगों ने सफाई कर्मचारियों को फूल भेंट भी किए और सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की खूब सराहना की.
इस अवसर पर एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने के बाद राम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में सफाई कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. ऐसे में कुल्लू शहर की जनता को डॉक्टर, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों का विशेष रूप से आभार प्रकट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सैनिक लगन चंद के परिवार की मदद करेगी अन्नपूर्णा सोसायटी, परिवार के नाम होगी 2.5 लाख की FD
राम सिंह ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लोगों ने सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसाए और सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, पुलिस लगातार जनता के बीच अपनी सेवाएं दे रही है. हालांकि कुल्लू में अभी तक कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन जिला में कोरोना से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है.