ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतरे लोग, कड़ाके की ठंड में किया प्रदर्शन - कुल्लू में लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

कुल्लू में सैंज अस्पताल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग को लेकर घाटी के सैकड़ों लोगों ने भारी बर्फबारी के बीच प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानिए पूरी खबर.

people protested against government in kullu
सरकार के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ सड़को पर उतरे लोग
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:17 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के सैंज अस्पताल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग को लेकर घाटी के सैकड़ों लोग भारी बर्फबारी के बीच शून्य डिग्री तापमान में सड़कों पर उतर आए. लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बता दें कि सयुंक्त संघर्ष समिति के इस आंदोलन में घाटी के कई जनवादी संगठनों ने भाग लिया. सैंज बाजार में बुधवार सुबह से हिमपात के कारण मौसम काफी सर्द था, लेकिन घाटी के लोगों ने कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरकर माहौल गर्म कर दिया. लोगों ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार और विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.

वीडियो रिपोर्ट

सैंज के गेमन गेट से लेकर उप तहसील कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान लोग छाते लेकर प्रदर्शन में कूद आए. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के महिला और युवक मंडल, व्यापार मंडल, किसान सभा, टैक्सी यूनियन और कई पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

गौर रहे कि सैंज अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की मांग पूरी न होने से क्षुब्ध जनता ने आंदोलन का एलान किया था. जनता लंबे अरसे से इन पदों को भरने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार वायदा करने के बावजूद इन पदों को भरने में सफल नहीं हो पाई है. आठ जनवरी को सैंज में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी. मौसम के बिगड़े मिजाज से आंदोलन न होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बर्फबारी भी सैकड़ों लोगों का रास्ता नहीं रोक पाई.

उप तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सरकार सैंज घाटी के लोगों को गुमराह कर रही है. विधायक ने पिछले वर्ष एक सप्ताह के भीतर स्टाफ भेजने का आश्वासन देकर समिति का अनशन तुड़वाया था, लेकिन यहां से जाते ही वह वायदा भूल गए.

वहीं, किसान सभा के अध्यक्ष शेर नेगी और महासचिव मोती राम कटवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार सैंज घाटी के लोगों की अनदेखी कर रही है और झूठ बोलकर ठगा जा रहा है. अब सैंज की आम जनता की अनदेखी सहन नहीं होगी. अब भी मांगें पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ विशाल आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि इस दौरान नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से प्रदेश सरकार को डॉक्टरों के पद भरने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इसमें विधायक के पिछले एक वर्ष से वादा पूरा न करने पर चिंता जताई गई है.

ये भी पढ़ें: आसमान से 'चांदी' की बारिश...और स्वर्ग से नजारे के बीच संगीत की मधुर धुन

कुल्लू: जिला कुल्लू के सैंज अस्पताल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग को लेकर घाटी के सैकड़ों लोग भारी बर्फबारी के बीच शून्य डिग्री तापमान में सड़कों पर उतर आए. लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

बता दें कि सयुंक्त संघर्ष समिति के इस आंदोलन में घाटी के कई जनवादी संगठनों ने भाग लिया. सैंज बाजार में बुधवार सुबह से हिमपात के कारण मौसम काफी सर्द था, लेकिन घाटी के लोगों ने कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरकर माहौल गर्म कर दिया. लोगों ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार और विधायक को जिम्मेदार ठहराया है.

वीडियो रिपोर्ट

सैंज के गेमन गेट से लेकर उप तहसील कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई. इस दौरान लोग छाते लेकर प्रदर्शन में कूद आए. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के महिला और युवक मंडल, व्यापार मंडल, किसान सभा, टैक्सी यूनियन और कई पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल हुए.

गौर रहे कि सैंज अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की मांग पूरी न होने से क्षुब्ध जनता ने आंदोलन का एलान किया था. जनता लंबे अरसे से इन पदों को भरने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार वायदा करने के बावजूद इन पदों को भरने में सफल नहीं हो पाई है. आठ जनवरी को सैंज में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी. मौसम के बिगड़े मिजाज से आंदोलन न होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन बर्फबारी भी सैकड़ों लोगों का रास्ता नहीं रोक पाई.

उप तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सरकार सैंज घाटी के लोगों को गुमराह कर रही है. विधायक ने पिछले वर्ष एक सप्ताह के भीतर स्टाफ भेजने का आश्वासन देकर समिति का अनशन तुड़वाया था, लेकिन यहां से जाते ही वह वायदा भूल गए.

वहीं, किसान सभा के अध्यक्ष शेर नेगी और महासचिव मोती राम कटवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार सैंज घाटी के लोगों की अनदेखी कर रही है और झूठ बोलकर ठगा जा रहा है. अब सैंज की आम जनता की अनदेखी सहन नहीं होगी. अब भी मांगें पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ विशाल आंदोलन किया जाएगा. बता दें कि इस दौरान नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से प्रदेश सरकार को डॉक्टरों के पद भरने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इसमें विधायक के पिछले एक वर्ष से वादा पूरा न करने पर चिंता जताई गई है.

ये भी पढ़ें: आसमान से 'चांदी' की बारिश...और स्वर्ग से नजारे के बीच संगीत की मधुर धुन

Intro:ढोल नगाड़ों के साथ सड़को पर उतरे लोग
सैंज अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर किया प्रदर्शनBody:



जिला कुल्लू के सैंज अस्पताल में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरने की मांग को लेकर घाटी के सैकड़ों लोग भारी बर्फबारी के बीच शून्य डिग्री तापमान में सड़कों पर उतरे। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सयुंक्त संघर्ष समिति के इस आंदोलन में घाटी के कई जनवादी संगठनों ने भाग लिया। सैंज बाजार में बुधवार सुबह से हिमपात के कारण मौसम काफी सर्द था। लेकिन घाटी के लोगों ने कड़ाके की ठंड में सड़क पर उतरकर माहौल गर्म कर दिया। लोगों ने क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार और विधायक को जिम्मदार ठहराया। सैंज के गेमन गेट से लेकर उप तहसील कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई। लोग छाते लेकर प्रदर्शन में कूद आए। इस प्रदर्शन में क्षेत्र के महिला व युवक मंडल, व्यापार मंडल, किसान सभा, टैक्सी यूनियन और कई पंचायत जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि सैंज अस्पताल में डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की मांग पूरी न होने से क्षुब्ध जनता ने आंदोलन का एलान किया था। जनता लंबे अरसे से इन पदों को भरने की मांग कर रही है। लेकिन सरकार वायदा करने के बावजूद इन पदों को भरने में सफल नहीं हो पाई। आठ जनवरी को सैंज में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विशाल आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई थी। मौसम के बिगड़े मिजाज से आंदोलन न होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन बर्फबारी भी सैकड़ों लोगों का रास्ता नहीं रोक पाई। उप तहसील कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि सरकार सैंज घाटी के लोगों को गुमराह कर रही है। विधायक ने पिछले वर्ष एक सप्ताह के भीतर स्टाफ भेजने का आश्वासन देकर समिति का अनशन तुड़वाया था। लेकिन यहां से जाते ही वह वायदा भूल गए। Conclusion:

किसान सभा के अध्यक्ष शेर नेगी और महासचिव मोती राम कटवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार सैंज घाटी के लोगों की अनदेखी कर रही है और झूठ बोलकर ठगा जा रहा है। अब सैंज की आम जनता की अनदेखी सहन नहीं होगी। अब भी मांगें पूरी नहीं हुई तो सरकार के खिलाफ विशाल आंदोलन किया जाएगा। नायब तहसीलदार सैंज के माध्यम से प्रदेश सरकार को डॉक्टरों के पद भरने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें विधायक के पिछले एक वर्ष से वादा पूरा न करने पर चिंता जताई गई है।

बाईट: महेश शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.