कुल्लू: जिला कुल्लू की रामशिला नग्गर सड़क मार्ग पर स्थित छरूहडू सड़क मार्ग पर पेश आ रही दिक्कतों को लेकर स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डीसी कुल्लू से मिला.
हालांकि दूसरी ओर से सेउबाग से एक पुल को पार कर वाम तट सड़क मार्ग को जोड़ता है, लेकिन ब्यास नदी में पानी बढ़ने के कारण साथ लगती सड़क नदी की चपेट में आ रही है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवाओं ने डीसी कुल्लू से मांग रखी कि सेउबाग सड़क का जो हिस्सा पानी की चपेट में आ रहा है उसे ऊंचा किया जाए.
वहीं, पानी की निकासी के उक्त सड़क मार्ग पर पानी की नालियों का निर्माण किया जाए ताकि सेउबाग पुल से वाम तट सड़क मार्ग को आपस में जुड़ा रखा जा सके. वहीं, लोगों ने मांग रखी है कि पानी के बहाव को देखते हुए छरूहडू नाले पर पुल का निर्माण किया जाए, जिससे पहाड़ी से गिरने वाले मलबे का स्थाई सामधान किया जा सके.