ETV Bharat / state

कुल्लू: ढालपुर अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा मरीज, शौचालय की खिड़की से लगाई छलांग, मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के ढालपुर क्षेत्रीय अस्पताल में एक मरीज ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना में मरीज की मौत हो गई है. बता दें कि मरीज ने शौचालय की खिड़की से छलांग लगाई है. पढ़ें पूरी खबर... (Dhalpur hospital Kullu).

Dhalpur hospital Kullu
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 10:57 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में बीती रात के समय एक मरीज ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. वहीं, नीचे गिरने के चलते मरीज की मौत हो गई. कुल्लू अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मरीज ने छलांग क्यों लगाई, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और कुल्लू पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान टीकम राम निवासी पोशु शाड डोभी तहसील कुल्लू के रूप में हुई है. मरीज बीते दिन ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. बीती रात के समय जब वह शौचालय गया हुआ था तो उसी दौरान उसने शौचालय की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि उसकी पत्नी शौचालय के बाहर ही उसका इंतजार कर रही थी. मरीज के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई और उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Murder in Ghumarwin: घुमारवीं के सोग गांव में महिला की निर्मम हत्या, पशुशाला में मिला शव

ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस बारे कुल्लू पुलिस में भी शिकायत दी गई है. कुल्लू पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक ने छलांग क्यों लगाई है. इस के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read Also- Accident In Una: ऊना में महिला को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, मौत

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में बीती रात के समय एक मरीज ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. वहीं, नीचे गिरने के चलते मरीज की मौत हो गई. कुल्लू अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. मरीज ने छलांग क्यों लगाई, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और कुल्लू पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं.

कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान टीकम राम निवासी पोशु शाड डोभी तहसील कुल्लू के रूप में हुई है. मरीज बीते दिन ही अस्पताल में भर्ती हुआ था. बीती रात के समय जब वह शौचालय गया हुआ था तो उसी दौरान उसने शौचालय की खिड़की से नीचे छलांग लगा दी. हालांकि उसकी पत्नी शौचालय के बाहर ही उसका इंतजार कर रही थी. मरीज के छलांग लगाने की सूचना मिलते ही अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई और उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: Murder in Ghumarwin: घुमारवीं के सोग गांव में महिला की निर्मम हत्या, पशुशाला में मिला शव

ऐसे में अब अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस बारे कुल्लू पुलिस में भी शिकायत दी गई है. कुल्लू पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मृतक ने छलांग क्यों लगाई है. इस के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read Also- Accident In Una: ऊना में महिला को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, मौत

Last Updated : Jun 12, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.