ETV Bharat / state

हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे शिल्पा शेट्टी, परेश रावल व रणबीर, इन जगहों पर फिल्माएं जाएंगे सीन

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 3:35 PM IST

साल 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हंगामा की सीक्वल हंगामा-2 की शूटिंग के लिए यूनिट मनाली पहुंच चुकी है. हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन परेश रावल रविवार को मनाली पहुंचे. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंगनाला में होगी.

Paresh Rawal and Shilpa Shetty arrive in Manali
मनाली में हंगामा 2 की शूटिंग

कुल्लू: परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मिजान सहित फिल्म निर्माता प्रियदर्शन अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए मनाली पहुंच चुके हैं. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी हिट फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल ने भी अभिनय किया था.

मनाली पहुंचे रणबीर कपूर.
मनाली पहुंचे रणबीर कपूर.

बता दें कि 6 माह के कोरोना संकटकाल के बाद पहली बार फिल्म 'हंगामा 2' की यूनिट शूटिंग के लिए मनाली पहुंची है. हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन परेश रावल रविवार को मनाली पहुंचे. इनके साथ मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष भी शूटिंग को आए हैं. बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग के लिए सभी सितारे प्राइवेट जेट से भुंतर हवाई अड्डे पर उतरे. इसके बाद वे कार से सीधे होटल पहुंचे.

मनाली पहुंची शिल्पा शेट्टी.
मनाली पहुंची शिल्पा शेट्टी.

फिल्म यूनिट को मशहूर बागवान नकुल खुल्लर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में ठहराया गया है. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंग घाटी में होगी. अप्रैल माह में मनाली में इस फिल्म की शूटिंग प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना के कहर ने छह महीने के लिए इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

मनाली पहुंचे परेश रावल.
मनाली पहुंचे परेश रावल.

बताया जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक शिल्पा शेट्टी समेत फिल्म की पूरी यूनिट मनाली में डेरा डाले रखेगी. फिल्म शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में आने से यहां के पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं. कोरोना के चलते प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार भी फिल्मी सितारों के मनाली रुख करने से पटरी पर लौट सकता है.

ये भी पढ़ें: कंगना की फिल्म थलाइवी की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री ने साझा की तस्वीरें

कुल्लू: परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मिजान सहित फिल्म निर्माता प्रियदर्शन अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए मनाली पहुंच चुके हैं. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी हिट फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल ने भी अभिनय किया था.

मनाली पहुंचे रणबीर कपूर.
मनाली पहुंचे रणबीर कपूर.

बता दें कि 6 माह के कोरोना संकटकाल के बाद पहली बार फिल्म 'हंगामा 2' की यूनिट शूटिंग के लिए मनाली पहुंची है. हंगामा-2 की शूटिंग के लिए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन परेश रावल रविवार को मनाली पहुंचे. इनके साथ मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष भी शूटिंग को आए हैं. बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग के लिए सभी सितारे प्राइवेट जेट से भुंतर हवाई अड्डे पर उतरे. इसके बाद वे कार से सीधे होटल पहुंचे.

मनाली पहुंची शिल्पा शेट्टी.
मनाली पहुंची शिल्पा शेट्टी.

फिल्म यूनिट को मशहूर बागवान नकुल खुल्लर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में ठहराया गया है. फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंग घाटी में होगी. अप्रैल माह में मनाली में इस फिल्म की शूटिंग प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना के कहर ने छह महीने के लिए इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था.

मनाली पहुंचे परेश रावल.
मनाली पहुंचे परेश रावल.

बताया जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक शिल्पा शेट्टी समेत फिल्म की पूरी यूनिट मनाली में डेरा डाले रखेगी. फिल्म शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में आने से यहां के पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं. कोरोना के चलते प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार भी फिल्मी सितारों के मनाली रुख करने से पटरी पर लौट सकता है.

ये भी पढ़ें: कंगना की फिल्म थलाइवी की शूटिंग शुरू, अभिनेत्री ने साझा की तस्वीरें

Last Updated : Oct 5, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.