कुल्लू : पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन मनाली ने कोरोना वायरस बीमारी से आई विपदा से निपटने को प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख का चेक भेंट किया है.
एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को यह चेक वन परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद ठाकुर को भेंट किया है. मंत्री गोविंद ठाकुर ने पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन मनाली का आभार जताया तथा सभी को विपदा की घड़ी में आगे आने की बात कही है.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम संकट की इस घड़ी में लोगों से जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील कर रहे हैं. कोरोना से उत्पन्न हुए हालातों से कई लोगों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में कई संस्थाएं, संगठन और समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.