कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस ने 8 किलो 104 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार (Charas recovered in Kullu) किया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस (Charas recovered in Banjar) टीम रात को घरटगाड़ के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रही थी. उसी दौरान एक व्यक्ति शनाड की ओर से पैदल पीठ पर एक बैग उठाकर आ रहा था.
आवाज लगाई तो भागा : पुलिस टीम ने सर्च लाइट की रोशनी में उक्त व्यक्ति को आवाज लगाई और वहीं ठहरने को कहा, लेकिन वह व्यक्ति पुलिस की आवाज सुनने के बाद मौके से भागने लगा.उसका पीछा कर पकड़ा गया. उसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो बैग से 8 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई. वहींं, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सुरेश कुमार गांव देव धार डाकघर भरेंन तहसील बंजार के रूप की गई है.
नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी: एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से नशा लेकर किसे देने जा रहा था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : शिमला में फर्जीवाड़ा: लॉकर तोड़कर 50 लाख के जेवरात किसी और को थमा दिए, जानें क्या है मामला