कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में आज सुबह एक लकड़ी के शेड में आग लग गई. इस दौरान अंदर सो रहे एक बुजुर्ग की जलने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ढालपुर अस्पताल भेजा. वहीं, दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर पास के शेड को आग लगने से बचा लिया, नहीं तो अंदर सो रहे लोगों की जान जा सकती थी.
नेपाली का रहने वाला था मृतक: पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम जीत राम था.वह नेपाली मूल का था और लंबे समय से यहां रह रहा था. मृतक बुजुर्ग की उम्र करीब 80 साल थी. पुलिस आग लगने के कारणों की आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है, ताकि पता लगाय जा सके आग किस वजह से लगी.
दूसरी शेड में सो रहे थे मां-बेटा फायर ब्रिगेड की टीम को सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर सरवरी के पास बने शेड में आग लगने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक शेड के भीतर सो रहे बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं ,साथ लगते शेड को आग से बचा लिया गया. दूसरे शेड में भी 1 महिला व उसका बेटा सो रहे थे, अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दोनों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी.
सूचना मिलते पहुंची गाड़ियां: अग्निशमन अधिकारी ठाकर दास ने बताया कि सुबह के समय शायद बुजुर्ग व्यक्ति मोमबत्ती जला रहा था या फिर ठंड के कारण कमरे में आग जलाकर तापने की व्यवस्था कर रहा होगा, तभी यह हादसा हुआ होगा. उन्होंने बताया जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थी. पास के शेड को आग लगने से बचाया गया. एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही .आग लगने के कारणों क जांच शुरू कर दी गई है.
ऊना में चार बच्चों की हुई थी जलकर मौत: बता दें कि पंजाब से सटे ऊना के अंब में पिछले सप्ताह बुधवार रात को झुग्गी में आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी. मृतकों में तीन सगे भाई-बहन और एक रिश्तेदार था. ऊना के अंब में 'बणे दी हट्टी ' में यह हादसा हुआ था.