कुल्लू: राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की सचिव नीतू वर्मा इन दिनों हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. बीते दिन उन्होंने लाहौल स्पीति का दौरा किया था और अब वे जिला कुल्लू का दौरा कर रही हैं. कुल्लू के ढालपुर पहुंचने पर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल भी मौजूद रहीं.
भाजपा नेताओं पर निशाना
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की सचिव नीतू वर्मा ने महिला सम्मान के मामले को लेकर भाजपा नेताओं को कटघरे में खड़ा किया. दरअसल बीते दिनों ही धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिस पर नीतू वर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन में नेता महिलाओं का सम्मान करना ही नहीं जानते हैं. सिर्फ भाषणों में ही यह महिला सम्मान की बातें करते हैं, जबकि खुद यह महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में संलिप्त रहते हैं.
'महिला उत्पीड़न में लिप्त भाजपा के नेता'
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की सचिव नीतू वर्मा ने कहा कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें भाजपा के बड़े स्तर के मंत्री और नेता महिलाओं के उत्पीड़न के मामलों में लिप्त रहे हैं. भाजपा संगठन भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता. बल्कि उन्हें संगठन और सरकार के बड़े-बड़े पदों पर आसीन किया जाता है.
मंहगाई पर सरकार का घेरा
नीतू वर्मा ने महंगाई के मुद्दे पर भी प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि महंगाई के चलते महिलाओं का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई को काबू नहीं कर पा रही है.
संगठन की मजबूती के टिप्स
नीतू वर्मा ने जिला कुल्लू महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर संगठन की मजबूती के बारे में भी उन्हें टिप्स दिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह कांग्रेस की नीतियों के बारे में घर-द्वार जाकर लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन में शामिल करें.
ये भी पढ़ें- विशाल नेहरिया की बढ़ी मुश्किलें! पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, आज रखेंगे अपना पक्ष