कुल्लू: जिला की उझी घाटी के फोजल में पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को 758 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने फोजल में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली. जिससे 758 ग्राम चरस बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने दी अरुण जेटली को श्रद्धांजलि, 'एक देश एक टैक्स सबसे बड़ा योगदान'
नारकोटिक्स विंग के डीएसपी रोहित ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहन लाल निवासी फोजल के रूप में हुई है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है.