शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज आ सकता है. कोर्ट ने इससे संबंधित याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सभी पक्षों ने अपने लिखित बयान अदालत में पेश किए थे, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई खत्म कर आदेश सुरक्षित रख लिया था.
बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट की जस्टिस एस जे कथावाला और जस्टिस आर आई चांगला की पीठ 9 सितंबर को बीएमसी की ओर से कंगना के घर के कुछ हिस्से में तोड़-फोड़ करने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी. कंगना के वकील बीरेंद्र सर्राफ ने बताया कि बीएमसी ने नोटिस का जवाब देने के लिए केवल 24 घंटे का समय दिया था. उन्होंने कहा कि बीएमसी ने समय से पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी थी.
बॉम्बे में बीएमसी की ओर से मुंबई में कंगना के ऑफिस में की गई तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका दायर की थी. साथ ही कंगना ने 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. इस पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा था. दोनों पक्षों ने लिखित रूप से अपने बयान पेश किए. अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान की एक डीवीडी प्रस्तुत की थी.
फिलहाल कंगना रनौत दक्षिण भारत में अपनी फिल्म थलाइवी की शूटिंग कर रही हैं. और आए दिन फिल्म को लेकर अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर अपडेट साझा करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व CBI निदेशक और नागालैंड के एक्स गवर्नर ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव