कुल्लू : कर्फ्यू की आड़ में हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में राज्य पक्षी रहे मोनाल का शिकार करने का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने एक बंदूक, दो कारतूस और मोनाल की कलगी बरामद की, लेकिन आरोपी टीम को चकमा देकर फरार हो गया है.
गौर हो कि हिमाचल में दुर्लभ प्रजाति में शामिल मोनाल के शिकार पर प्रतिबंध है. लोग चोरी-छिपे इसका शिकार करते हैं. इसकी कलगी को टोपी पर लगाया जाता था, जिस पर अब रोक लगा दी है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि सैंज घाटी के वन्य प्राणी परिक्षेत्र सैंज वन खंड मरौड़ के शाक्टी में वन विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर को गश्त पर थी.
वन रक्षक कविंद कुमार, विनय तथा खेम राज जब काली कंडा जंगल पहुंचे तो आरोपी तीर्थ राम पुत्र लाल चंद निवासी शाक्टी मझाण को तलाशी के लिए रोका. उसके कब्जे से एक बंदूक, दो कारतूस और एक मोनाल की कलगी बरामद की.
जब वन विभाग की टीम आरोपी को लेकर शाक्टी की तरफ आ रही थी तो आरोपी पहाड़ी से छलांग लगाकर फरार हो गया. उसकी धरपकड़ की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. वन्य प्राणी परिक्षेत्र डीएफओ सुमित भारद्वाज ने बताया कि भुंतर पुलिस थाने में वन्य प्राणी अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज करवाया दिया है.