कुल्लू: बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने गड़सा घाटी की ग्राम पंचायत पारली में राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोअर नजां के नवनिर्मित भवन का उद्धघाटन किया.
उद्घाटन के दौरान विधायक सुरेन्द्र शौरी ने कहा कि बंजार विस में कई पाठशालाओं के लिए नये भवन मंजूर करवाए गए हैं, जिसमें से कई भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि गड़सा घाटी के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना तैयार की जा रही है और भुंतर- खोड़ाआगे- भलाहण सड़क को सैंज घाटी से जोड़ा जाएगा, जिससे दोनों घाटियों के लोगों को लाभ मिलेगा.
विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि हाल ही में घाटी की दो सड़कों का शिलान्यास किया गया है, जिसका कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी बीच उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी.
सुरेंद्र शौरी ने स्कूल के खेल मैदान के चारों ओर ग्रिल्स लगवाने के लिए दो लाख की घोषणा की. इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा धाम का आयोजन किया भी किया. उद्घाटन के दौरान जिला परिषद सदस्य हितेश्वर सिंह, पंचायत समिति कुल्लू के उपाध्यक्ष सुभाष ठाकुर, बंजार मंडल महामंत्री परमानंद ठाकुर मौजूद रहे.