ETV Bharat / state

MLA सुंदर सिंह ठाकुर के होटल के घेराव का मुद्दा सदन में गूंजा, परिवार के लिए सुरक्षा की रखी मांग

कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर के होटल का बीते दिन गुरुवार को बीजेपी द्वारा किए गए घेराव का मुद्दा शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान खूब गूंजा. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे जब भी विधानसभा के लिए आते हैं, तो बीजेपी के नेता महेश्वर सिंह के इशारे पर उनके परिवार को धरना प्रदर्शन कर डराने का प्रयास किया जाता है.

sunder singh thakur
sunder singh thakur
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 6:58 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर के होटल का बीते दिन गुरुवार को बीजेपी द्वारा किए गए घेराव का मुद्दा शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान खूब गूंजा. नेताप्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को सदन में रखा और चुने हुए प्रतिनिधि के परिवारों को डराने की नई प्रथा का विरोध किया.

वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे जब भी विधानसभा के लिए आते हैं, तो बीजेपी के नेता महेश्वर सिंह के इशारे पर उनके परिवार को धरना प्रदर्शन कर डराने का प्रयास किया जाता है. उनके होटल में निर्माण कार्य तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मामला कोर्ट में है और स्टे ऑर्डर मिला हुआ है.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत का मुंबई में दफ्तर तोड़ा गया और उसका उनके होटल से क्या लिंक है, जो ये बीजेपी के नेता उनके होटल के बाहर प्रदर्शन करने आ गए और परिवार को डराने धमकाने में लगे हैं.

वीडियो.

इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे कर हिमाचल को बिहार बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की.

वहीं, जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त की गई है और कई संगठनों के लोग बीते दिन डीसी कुल्लू को ज्ञापन देने जा रहे थे. कंगना के दफ्तर तोड़ा गया, उसी को लेकर लोगों ने होटल के बाहर अवैध निर्माण का मामला उठाया. हालांकि मौके पर किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई. विधायक के आवास के पास जाकर इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना गलत है.

पढ़ें: डीजीपी जेल सोमेश गोयल के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, साइबर सेल में की गई शिकायत

शिमला: कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर के होटल का बीते दिन गुरुवार को बीजेपी द्वारा किए गए घेराव का मुद्दा शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान खूब गूंजा. नेताप्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने इस मामले को सदन में रखा और चुने हुए प्रतिनिधि के परिवारों को डराने की नई प्रथा का विरोध किया.

वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि वे जब भी विधानसभा के लिए आते हैं, तो बीजेपी के नेता महेश्वर सिंह के इशारे पर उनके परिवार को धरना प्रदर्शन कर डराने का प्रयास किया जाता है. उनके होटल में निर्माण कार्य तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जबकि मामला कोर्ट में है और स्टे ऑर्डर मिला हुआ है.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत का मुंबई में दफ्तर तोड़ा गया और उसका उनके होटल से क्या लिंक है, जो ये बीजेपी के नेता उनके होटल के बाहर प्रदर्शन करने आ गए और परिवार को डराने धमकाने में लगे हैं.

वीडियो.

इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे कर हिमाचल को बिहार बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस तरह के शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने और उनके परिवार की सुरक्षा की मांग की.

वहीं, जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त की गई है और कई संगठनों के लोग बीते दिन डीसी कुल्लू को ज्ञापन देने जा रहे थे. कंगना के दफ्तर तोड़ा गया, उसी को लेकर लोगों ने होटल के बाहर अवैध निर्माण का मामला उठाया. हालांकि मौके पर किसी भी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की गई. विधायक के आवास के पास जाकर इस तरह से विरोध प्रदर्शन करना गलत है.

पढ़ें: डीजीपी जेल सोमेश गोयल के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, साइबर सेल में की गई शिकायत

Last Updated : Sep 11, 2020, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.