कुल्लू: जिला कुल्लु के रायसन में शनिवार को ट्रेल हंटर फॉर वाई फॉर थार रैली का शुभारंभ हुआ. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस थार रैली में 28 थार वाहन, एक लेंड रोवर डिफेंडर और एक हाइलेक्स शामिल हैं. जबकि देश भर के विभिन्न राज्यों से इस रैली में 70 लोग भाग ले रहे हैं. खास बात यह है कि इस रैली में 50 फीसदी महिला पायलट हैं और डॉक्टर की टीम भी शामिल हैं.
पांच दिवसीय यह एक्सपीडिशन बर्फ में होगी और सभी प्रतिभागी बर्फ के बीच अठखेलियां करेंगें. प्रथम दिन स्नो विलेज हामटा सिथन तक यह रैली जाएगी और यहां पर बर्फ के इग्लू में सभी पर्यटक ठहरेंगे. इसके बाद लाहुल-स्पीति में भी यह थार रैली जाएगी. रैली के आयोजक प्रशांत जेन व बाबा ने बताया कि ट्रेल हंटर फॉर वाई फॉर रैली का आयोजन हमारी सोसायटी करवाती है. उन्होंने कहा कि उनकी इस सोसायटी में सभी लोग परिवार के ही हैं और इस रैली में भी परिवार के ही लोग भाग लेते हैं.
उन्होंने बताया कि हमारे लिए भारत के पर्यटन स्थल ही स्विटजरलैंड है और अभी तक लेह-लद्दाख, काजा, लाहुल सहित कई दुर्गम स्थानों में इस तरह की रैली का आयोजन हो चुका है. इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इस तरह के एक्सपीडिशन से मनाली के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां पर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और सर्दियों में साहसिक पर्यटन फलफूल रहा है. जिसमें इस तरह की रैलियां, आइस स्केटिंग, स्की, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, स्नो स्कूटर आदि कई साहसिक गतिविधियां हैं जो यहां के पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन कार बेचने के नाम पर युवक से 1.68 लाख ऐंठे, ठग ने खुद को बताया सेना का अधिकारी