कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के कराड़सू गांव से लापता आरती (27 वर्ष) का आज 7 दिनों बाद शव घर के नजदीक क्षत-विक्षत हालत में मिला. आरती का शव मायके पक्ष के लोगों को तलाशी के दौरान मिला. आरती के परिजन पिछले 7 दिनों से उसकी तलाशी कर रहे थे. वहीं, मायके वालों ने आरती के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया. साथ ही जमकर हंगामा किया.
बता दें कि आरती के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें पाई गई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल लाया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक भेजा जा रहा है. उधर मायके पक्ष ने अस्पताल कुल्लू में हंगामा करते हुए नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई है. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की निर्मम हत्या की गई है और हत्या के बाद आज ही शव को उस स्थान पर रखा, जहां से शव बरामद हुआ है. जबकि इससे पहले भी उस स्थान पर वे तलाशी कर चुके थे. उस दौरान वहां शव नहीं मिला था.
आरती के पिता और भाभी सहित रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को डंडों से मारकर मौत के घाट उतारा गया है. उनकी बेटी के सिर पर डंडे के गहरे घाव हैं. पीठ पर भी वार किया गया है. पिता सरवन कुमार ने बताया शव को देखकर हमारा शक यकीन में बदल गया है कि उनकी बेटी को मौत के घाट उतारा गया है. उन्होंने कहा हमारी बेटी कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती है.
मृतक की भाभी गीता देवी ने आरोप लगाया कि हमारी बेटी की निर्मम हत्या की गई है और डंडों से मारा गया है. उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष ने उन्हें यह सूचना दी थी कि उनकी बेटी लापता हुई है. हम सात दिनों से आरती को तलाश कर रहे हैं और ससुराल पक्ष ने कोई भी सहयोग तलाशी अभियान में नहीं किया, बल्कि हमें गुमराह करते रहे. जब शव मिला तो उसके ससुराल बाले दूर से तमाशा देखते रहे और उसका पति नजदीक भी नहीं आया और अग्रिम बेल लेकर पहले से ही बैठा है. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है.
गुमशुदा आरती के पिता सरवन कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग पहले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और एक माह पहले से यह प्रताड़ना बढ़ गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. उन्होंने कहा उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने मामले में न्याय की मांग की है. आरती के पिता ने कहा 26 जून को उनकी बेटी के लापता होने की जब खबर उन तक पहुंची तो मायके पक्ष के लोग तलाश में जुटे थे, लेकिन ससुराल पक्ष के कोई भी लोग तलाश करने नहीं आया.
उन्होंने कहा कि हम सात दिनों से अपनी बेटी की तलाश में हर जगह भटकते रहे और ससुराल पक्ष के लोग बेल लेने में व्यस्त रहे. इससे उनका शक और भी यकीन में बदल गया था, जो आज बेटी की लाश देखकर पता चला है कि उनकी बेटी को किस तरीके से मौत के घाट उतारा गया है.
उन्होंने पुलिस से मांग है कि ससुराल के लोगों से सख्ती से पूछताछ की जाए. ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा उनकी बेटी को अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. जिस कारण कई बार वह मायके भी आई और हमने फिर से उसे समझा बुझाकर ससुराल भेजा दिया था. सीपीएस सुंदर ठाकुर भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: Wife Killed Husband In Kasauli: सोलन जिले के कसौली में पत्नी ने पति की कर दी हत्या, मामला दर्ज