ETV Bharat / state

माइनस तापमान ने बढ़ाई लाहौल घाटी की मुश्किलें, पेयजल समस्या से जूझ रहे लोग

जिला लाहौल स्पीति के तापमान की अगर बात करें तो धूप के ढलते ही यहां पारा जमाव बिंदु से नीचे चला जा रहा है. माईनस तापमान के कारण पानी की भी खासी दिक्कतें घाटी के लोगों को उठानी पड़ रही है.जिसके चलते पेयजल स्त्रोतों से जाने वाली सप्लाई की पाइप में भी पूरी तरह से जम गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि माईनस तापमान के चलते वे दूसरी जगह भी नहीं जा पा रहे हैं.

Minus temperature increases troubles of Lahaul valley
लाहौल घाटी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:54 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जहां दोपहर के समय मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं धूप खिलने के बाद भी लाहौल घाटी में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लाहौल घाटी में सुबह व शाम के समय तापमान माइनस में जाने के चलते लोगों की भी मुश्किलें बढ़ी हैं.

जमाव बिंदु से नीचे जा रहा तापमान

जिला लाहौल स्पीति के तापमान की अगर बात करें तो धूप के ढलते ही यहां पारा जमाव बिंदु से नीचे चला जा रहा है. माईनस तापमान के कारण पानी की भी खासी दिक्कतें घाटी के लोगों को उठानी पड़ रही है.

वीडियो.

हालांकि, दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन सुबह व शाम कड़ाके की ठंड के चलते लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए हैं. घाटी के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत के जमने के चलते भी लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल सप्लाई की पाइप पूरी तरह से जमीं

यहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक जा रहा है. जिसके चलते पेयजल स्त्रोतों से जाने वाली सप्लाई की पाइप में भी पूरी तरह से जम गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि माइनस तापमान के चलते वे दूसरी जगह भी नहीं जा पा रहे हैं.

दोपहर के समय बर्फ पिघलने के कारण सारा पानी सड़कों में जमा हो जाता है और माइनस तापमान के चलते पूरी सड़क बर्फ से शीशे की तरह जम जाती है. उस सड़क पर वाहन चलाना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में घाटी में माइनस तापमान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ाई है.

सिस्सू झील और चंद्रा नदी भी जमीं

गौर रहे कि लाहौल घाटी में माइनस तापमान चलते सिस्सू झील पूरी तरह से जम चुकी है तो वहीं, चंद्रा नदी का पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है. माइनस तापमान के चलते घाटी के लोगों की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- स्नो फेस्टिवल में बर्फ की कलाकृतियों में कलाकारों ने डाली 'जान', लोग हुए हैरान

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जहां दोपहर के समय मौसम सुहाना हुआ है तो वहीं धूप खिलने के बाद भी लाहौल घाटी में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लाहौल घाटी में सुबह व शाम के समय तापमान माइनस में जाने के चलते लोगों की भी मुश्किलें बढ़ी हैं.

जमाव बिंदु से नीचे जा रहा तापमान

जिला लाहौल स्पीति के तापमान की अगर बात करें तो धूप के ढलते ही यहां पारा जमाव बिंदु से नीचे चला जा रहा है. माईनस तापमान के कारण पानी की भी खासी दिक्कतें घाटी के लोगों को उठानी पड़ रही है.

वीडियो.

हालांकि, दोपहर के समय धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन सुबह व शाम कड़ाके की ठंड के चलते लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए हैं. घाटी के प्राकृतिक पेयजल स्त्रोत के जमने के चलते भी लोगों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल सप्लाई की पाइप पूरी तरह से जमीं

यहां तापमान माइनस 15 डिग्री तक जा रहा है. जिसके चलते पेयजल स्त्रोतों से जाने वाली सप्लाई की पाइप में भी पूरी तरह से जम गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि माइनस तापमान के चलते वे दूसरी जगह भी नहीं जा पा रहे हैं.

दोपहर के समय बर्फ पिघलने के कारण सारा पानी सड़कों में जमा हो जाता है और माइनस तापमान के चलते पूरी सड़क बर्फ से शीशे की तरह जम जाती है. उस सड़क पर वाहन चलाना भी खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में घाटी में माइनस तापमान ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ाई है.

सिस्सू झील और चंद्रा नदी भी जमीं

गौर रहे कि लाहौल घाटी में माइनस तापमान चलते सिस्सू झील पूरी तरह से जम चुकी है तो वहीं, चंद्रा नदी का पानी भी पूरी तरह से जमा हुआ है. माइनस तापमान के चलते घाटी के लोगों की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं.

ये भी पढ़ें- स्नो फेस्टिवल में बर्फ की कलाकृतियों में कलाकारों ने डाली 'जान', लोग हुए हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.