कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के लिए जिला कुल्लू में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बार कुल्लू दशहरे से पांच दिन पहले इस बार पूरा बाजार सजकर तैयार हो जाएगा.
वन मंत्री ने दशहरा उत्सव की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा में प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों से सैकड़ों कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त होता है. इसीलिए प्लॉट का आवंटन दशहरा आरंभ होने से चार-पांच दिन पहले ही पूरा किया जाना चाहिए.
पिछले दशहरा में प्लॉट आवंटन से 6.60 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार प्लॉट आवंटन की दरों में वृद्धि करनी है या नहीं इसका निर्णय प्लॉट आवंटन कमेटी करेगी. वन मंत्री ने कहा कि उत्सव में चुनिंदा कलाकारों को स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. महोत्सव में हिमाचल प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा, लेकिन उत्सव की गरिमा व वैभव को बनाए रखने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा.
बैठक के दौरान कलाकारों की संख्या को देखते हुए इस साल चार बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करने का निर्णय लिया गया है.
महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी आकर्षण का केंद्र
दशहरा उत्सव में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में इस बार महिला कबड्डी को भी शामिल किया जाएगा. दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्सव में विजेता टीमों को मिलने वाली इनाम राशि को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.