ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर बैठकों का दौर जारी, उत्सव से 5 दिन पहले ही सज जाएगा बाजार - दशहरा उत्सव में महिला कबड्डी प्रतियोगिता

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के लिए जिला कुल्लू में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में दशहरा उत्सव को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई.

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर बैठक
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 12:55 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के लिए जिला कुल्लू में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बार कुल्लू दशहरे से पांच दिन पहले इस बार पूरा बाजार सजकर तैयार हो जाएगा.


वन मंत्री ने दशहरा उत्सव की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा में प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों से सैकड़ों कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त होता है. इसीलिए प्लॉट का आवंटन दशहरा आरंभ होने से चार-पांच दिन पहले ही पूरा किया जाना चाहिए.

वीडियो


पिछले दशहरा में प्लॉट आवंटन से 6.60 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार प्लॉट आवंटन की दरों में वृद्धि करनी है या नहीं इसका निर्णय प्लॉट आवंटन कमेटी करेगी. वन मंत्री ने कहा कि उत्सव में चुनिंदा कलाकारों को स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. महोत्सव में हिमाचल प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा, लेकिन उत्सव की गरिमा व वैभव को बनाए रखने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा.


बैठक के दौरान कलाकारों की संख्या को देखते हुए इस साल चार बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करने का निर्णय लिया गया है.


महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी आकर्षण का केंद्र
दशहरा उत्सव में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में इस बार महिला कबड्डी को भी शामिल किया जाएगा. दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्सव में विजेता टीमों को मिलने वाली इनाम राशि को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं का दंगल भी कुछ कम नहीं, वामन द्वादशी मेले में खिलाड़ियों के दांव-पेंच देख हर कोई रह गया दंग

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के लिए जिला कुल्लू में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस बार कुल्लू दशहरे से पांच दिन पहले इस बार पूरा बाजार सजकर तैयार हो जाएगा.


वन मंत्री ने दशहरा उत्सव की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा में प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों से सैकड़ों कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त होता है. इसीलिए प्लॉट का आवंटन दशहरा आरंभ होने से चार-पांच दिन पहले ही पूरा किया जाना चाहिए.

वीडियो


पिछले दशहरा में प्लॉट आवंटन से 6.60 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, लेकिन इस बार प्लॉट आवंटन की दरों में वृद्धि करनी है या नहीं इसका निर्णय प्लॉट आवंटन कमेटी करेगी. वन मंत्री ने कहा कि उत्सव में चुनिंदा कलाकारों को स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. महोत्सव में हिमाचल प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा, लेकिन उत्सव की गरिमा व वैभव को बनाए रखने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा.


बैठक के दौरान कलाकारों की संख्या को देखते हुए इस साल चार बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज करने का निर्णय लिया गया है.


महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी आकर्षण का केंद्र
दशहरा उत्सव में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में इस बार महिला कबड्डी को भी शामिल किया जाएगा. दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्सव में विजेता टीमों को मिलने वाली इनाम राशि को बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं का दंगल भी कुछ कम नहीं, वामन द्वादशी मेले में खिलाड़ियों के दांव-पेंच देख हर कोई रह गया दंग

Intro:दशहरा उत्सव में 5 दिन पहले सज जाएगा बाजारBody:
दशहरा से पांच दिन पहले इस बार पूरा बाजार सजकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए दशहरा उत्सव कमेटी को सब कमेटियों के साथ बैठकें कर इस दिशा में काम करने को कहा गया है। वन मंत्री ने दशहरा उत्सव की बैठक की अध्यक्षता करते हुुए कहा कि कुल्लू दशहरा में प्रदेश के साथ बाहरी राज्यों से सैकड़ों कारोबारियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए उपयुक्त मंच प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि प्लॉट का आवंटन दशहरा आरंभ होने से चार-पांच दिन पहले पूरा हो जाना चाहिए और इसके लिए एडीएम की अध्यक्षता में उप समिति जल्द आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले दशहरा में देखने को आया है कि दशहरा शुरू हो जाता है और व्यापारी अपने हाट-बाट सजाने में ही लगे रहते हैं। इससे न केवल दशहरा की रौनक खराब लगती है, बल्कि कारोबारियों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दशहरा में प्लॉट आवंटन से 6.60 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। लेकिन इस बार प्लॉट आवंटन की दरों में वृद्धि करनी है या नहीं इसका निर्णय प्लॉट आवंटन कमेटी करेगी। उन्होंने कहा कि उत्सव में चुनिंदा कलाकारों को स्टार नाइट के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। महोत्सव में हिमाचल प्रदेश व स्थानीय कलाकारों को अधिमान दिया जाएगा। लेकिन उत्सव की गरिमा व वैभव को बनाए रखने के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा। उत्सव समिति के अध्यक्ष ने हिमाचली कलाकारों से पारंपरिक परिधान में आने की अपील की है। कलाकारों की संख्या को देखते हुए इस साल चार बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा।
Conclusion:बॉक्स
महिला कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी
दशहरा उत्सव में होने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में इस बार महिला कबड्डी को भी शामिल किया जाएगा। इसके साथ महिला की रस्साकशी करवाने पर विचार किया जाएगा। हालांकि दशहरा में उत्तर भारत पुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता के अलावा ग्रामीण खेलों में पुरुष वर्ग की वॉलीबाल व कबड्डी का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बार महिला कबड्डी को शामिल किया जा रहा है। दशहरा समिति के अध्यक्ष एवं मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उत्सव में विजेता टीमों को मिलने वाली इनाम राशि को बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.