कुल्लू: देवभूमि कुल्लू की महाराजा घाटी के तहत आने वाले दोहरानाला इलाके में काले माह में पनपने वाली बुरी शक्तियों के खात्मे के लिए दैविक प्रक्रिया का श्रीगणेश हो गया. घाटी के कमांद में देवता पराशर ऋषि और कश्यप नारायण के दरबार में रविवार देर रात से आंरभ हुई. इस दियाली प्रक्रिया में देवता के कारकूनों और हारियानों ने बुरी शक्तियों को इलाके से बाहर करने के लिए अभियान चलाया.
हारियानों और कारकूनों ने बताया कि इस दौरान देव दरबार में अनेक गतिविधियों को पूरा करवाया जाएगा. महाराजा घाटी के कमांद में सोमवार सुबह देवता के हारियानों और वरिष्ठ कारकूनों ने देवदरबार में हाजिरी देव प्रक्रियाओं को पूरा किया. बुरी शक्तियों से इलाके को सुरक्षित करवाने के लिए यह सुरक्षा सूत्र बांधा जाता है. इस घेरे के अंदर किसी भी प्रकार की दुष्ट शक्तियां अपना पैर नहीं जमा सकती.
इस आयोजन को सदियाला कहा जाता है.इस दौरान यहां पर सैकड़ों की तादाद में हर घर से सदस्य उपस्थिति देंगे. इसके अलावा सभी हारियान ने देवता पराशर ऋषि और कश्यप नारायण से बुरी शक्तियों से सुरक्षा का आशीर्वाद भी लिया. इलाके के हारियानों और देवता के कारकूनों चमन लाल, सुरेश कुमार, डोला सिंह, मोहर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पूरे इलाके के हारियान विशेष तैयारियां भी करते हैं.
ये भी पढे़ं:जेल से फरार कैदी गिरफ्तार, झाड़ियों में बिस्किट और पानी के सहारे काटे 10 दिन