कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में नव वर्ष पर बिना अनुमति डीजे पार्टी करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. होटल मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. होटल में कोरोना नियमों को दरकिनार कर 200 लोग इकट्ठे थे. पुलिस ने छापे के दौरान होटल से अवैध शराब भी पकड़ी है.
नए साल के जश्न को लेकर पुलिस थी अलर्ट
जानकारी के अनुसार वीरवार को मनाली के होटलों में हो रहे जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट थी. एक होटल में पुलिस ने छापा मारा तो देखा कि यहां डीजे पार्टी चल रही थी. आयोजकों ने इसकी अनुमति नहीं ली थी. इस दौरान होटल में पर्यटकों समेत करीब 200 लोग जमा थे.
नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने सतीश कुमार(50), पुत्र भूरा राम, निवासी मानसा, पंजाब और होटल मैनेजर इंद्रजीत ठाकुर (45), पुत्र चंदे राम, निवासी खोपरी, डाकघर भल्याणी कुल्लू को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से छह बोतल अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर, 7 बोतल वोदका भी बरामद की है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
हुड़दंग मचाने पर केरल का पर्यटक गिरफ्तार
पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर मनाली में हुड़दंग मचाने पर एक पर्यटक को गिरफ्तार किया है. पर्यटक संजीव मैथ्यू, पुत्र मैथ्यू, निवासी नॉर्थ तहसील, जिला एरनाकुलम, केरल को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत पकड़ा है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.