कुल्लू: बर्फबारी के कारण बंद हुआ मनाली-लेह सड़क मार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. हालांकि अभी पर्यटकों को इस सड़क मार्ग से जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ जरूरी सेवाओं और सेना के वाहनों को बारालाचा दर्रे से सफर करने की अनुमति दी गई है. इसके चलते अब कई वाहन जो दारचा में फंसे हुए थे वह लेह की ओर रवाना हो गए हैं.
मनाली-लेह मार्ग हुआ बहाल
बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग सभी वाहनों के लिए बहाल कर लिया है लेकिन बारालाचा में सड़क के दोनों ओर लगे बर्फ के ढेर से रास्ता वनवे है. इसलिए अभी पर्यटक वाहनों सहित मोटरसाइकिल वालों को भी दारचा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी. बीआरओ की ओर से सड़क की हालत बेहतर बनाने के बाद ही पर्यटक इस मार्ग पर सफर कर सकेंगे. एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बीआरओ ने आधी रात को मार्ग बहाल कर लिया है.
11 दिन बाद लोगों को राहत
बर्फबारी से 5 अप्रैल को मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया था. बीआरओ ने 13 अप्रैल की रात बारालाचा दर्रे के दोनों छोर जोड़कर सड़क बहाल कर दी थी. लेकिन 14 अप्रैल को सुबह सूरजताल के पास हिमस्खलन हो गया. अब बीआरओ की ओर से मार्ग बहाल करने के बाद 11 दिनों से दारचा, सरचू और उपसी में इंतजार कर रहे वाहन चालकों सहित सभी लोगों को राहत मिल गई है.
बारालाचा दर्रे से पहुंचे मनाली
बुधवार को लेह के उपसी से 46 वाहनों का काफिला सरचू रुका था. सरचू में 17 आर्मी के वाहन पहले से ही रुके हुए हैं. सभी वाहन आज बारालाचा दर्रा पार कर मनाली आए. आर्मी के वाहन सबसे पहले आर पार हुए. सुबह 6 बजे सरचू से रवाना हुए और बारालाचा दर्रा पार कर दारचा पहुंचे. दूसरे वाहन सात बजे रवाना हुए. सुबह के समय सरचू की ओर से जबकि 11 बजे के बाद दारचा की ओर से वाहन रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना का कहर! यहां जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए कितनी तैयार है सरकार