कुल्लू: प्रदेश के कुल्लू जिले के ग्राम पंचायत जिया में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति का जमीन पर कब्जा कर सरकारी दस्तावेजों में जमीन को गायब कर दिया गया है. जिसको लेकर पीड़ित व्यक्ति ढालपुर में डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया है. वहीं, पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह कई सालों से अपनी जमीन वापस लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन प्रशासन इस मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. पीड़ित का कहना है कि जब तक उन्हें अपनी जमीन वापस नहीं मिल जाती है तब तक वह ढालपुर में धरने पर बैठे रहेंगे.
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति अनूप सरीन का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले जिया में दो जगह पर जमीन खरीदी थी. ऐसे में बीच में उनका कुछ बुरा दौर आया और उन्होंने एक जगह पर अपनी जमीन को बेच दिया, लेकिन जब वह दूसरी जमीन पर अपना कब्जा जमाने लगे तो वहां पर उनकी जमीन ही नहीं मिल पा रही थी. जब उन्होंने इस बारे पटवारी से भी संपर्क किया तो वहां पर भी जमीन के दस्तावेज सही तरीके से नहीं मिल पा रहे थे. इसके अलावा कुछ लोगों के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की बात भी सामने आई है.
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इससे पहले जिला प्रशासन और सरकार को पत्र लिखा और मांग रखी कि उनकी जमीन उन्हें वापस दी जाए, लेकिन आज करीब 4 साल बीतने के बाद भी उन्हें उनकी जमीन वापस नहीं मिल पाई है. ऐसे में अब वह ढालपुर मैदान में धरने पर बैठ गए हैं और जब तक उन्हें उनकी हक की जमीन वापस नहीं मिलती, तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला का कहना है कि संबंधित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अब विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही इस पूरे मामले में इस कार्रवाई सही तरीके से अमल में लाई जाएगी.