कुल्लू: जिला मुख्यालय से लगते हनुमानी बाग में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया. महिला को पीट-पीटकर मारने की बात अभी तक पुलिस की तरफ से बताई गई है, लेकिन यह नहीं पता चल पाया है कि हत्या के पीछे कारण क्या रहा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन आरोपी से पूछताछ के बाद ही साफ होगा आखिर हत्या के पीछे क्या कारण रहा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एसपी राज कुमार चंदेल ने बताया शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की है. आरोपी कर्मचारी अपनी पत्नी के साथ क्वार्टर में रहता था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई. मृतक महिला का नाम चंद्रिका उम्र 40 साल थी. वह मंगलौर तहसील बंजार की रहने वाली थी. उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें : कुल्लू से वापिस हरियाणा लौटे CM खट्टर, अटल टनल और रोहतांग दर्रे का किया दौरा