ETV Bharat / state

हार्ट अटैक से विदेशी महिला की मौत, दोस्तों के साथ घूमने आई थी मनाली

मनाली घूमने आई विदेशी महिला की हार्ट अटैक से मौत ही गई. विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी.

malaysian woman died in manali
मनाली में मलेशियन महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 1:19 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली घूमने आई विदेशी महिला की हार्ट अटैक से मौत ही गई. विदेशी महिला की पहचान वनाएस (55) निवासी मलेशिया के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल मनाली से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल मनाली लाया गया है. इस पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सिविल अस्पताल मनाली पहुंचे.

विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी. सभी विक्टरी रिसॉर्ट कन्याल में ठहरे हुए थे. आज सभी ने सुबह 4 बजे अमृतसर के लिए जाना था. तभी महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

Civil Hospital Manali
नागरिक अस्पताल मनाली

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अकसर बाहरी क्षेत्र से आए लोगों की ज्‍यादा ठंड के कारण हिल्‍स स्‍टेशन में तबीयत खराब हो जाती है और कई बार यह मौत का कारण भी बन जाती है.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए

कुल्लू: जिला कुल्लू के मनाली घूमने आई विदेशी महिला की हार्ट अटैक से मौत ही गई. विदेशी महिला की पहचान वनाएस (55) निवासी मलेशिया के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल मनाली से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल मनाली लाया गया है. इस पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सिविल अस्पताल मनाली पहुंचे.

विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी. सभी विक्टरी रिसॉर्ट कन्याल में ठहरे हुए थे. आज सभी ने सुबह 4 बजे अमृतसर के लिए जाना था. तभी महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया

Civil Hospital Manali
नागरिक अस्पताल मनाली

डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है. उन्होंने बताया कि परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अकसर बाहरी क्षेत्र से आए लोगों की ज्‍यादा ठंड के कारण हिल्‍स स्‍टेशन में तबीयत खराब हो जाती है और कई बार यह मौत का कारण भी बन जाती है.

ये भी पढ़ें: बारिश और बर्फबारी से कुल्लू की 2 दर्जन सड़कें बंद, NH-305 पर थमे वाहनों के पहिए

Intro:मनाली घूमने आई विदेशी महिला की मौतBody:




दोस्तों के साथ मलेशिया से मनाली घूमने आई महिला की हर्ट अटैक से मौत ही गई। विदेशी महिला की पहचान 55 वर्षीय वनाएस पुत्री वादीवेलो निवासी 657 लोट 10436 बी बाथ 5, जालान साहब नंदराय 41000 क्लेंग सेलागोर डेरिल इशान मलेशिया के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल मनाली से थाना पर दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि एक महिला को मृत अवस्था में सिविल अस्पताल मनाली लाया गया है। पुलिस अधिकारी विजय कुमार अन्य सहयोगी कर्मचारियों सहित सिविल अस्पताल मनाली पहुंचे।

विदेशी महिला 27 जनवरी को 4 पुरुष व 15 महिलाओं के साथ घूमने के लिए मलेशिया से मनाली आई थी। सभी विक्टरी रिसोर्ट कन्याल में ठहरे हुए थे। आज सभी ने सुबह 4 बजे अमृतसर के लिए जाना था। महिला की तबीयत अचानक ख़राब हो गई जिस कारण इसे साथियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत हर्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है।

Conclusion:

उन्होंने बताया कि परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। अकसर बाहरी क्षेत्र से आए लोगों की ज्‍यादा ठंड के कारण हिल्‍स स्‍टेशन में तबीयत खराब हो जाती है और कई बार यह मौत का कारण भी बन जाती है। बर्फबारी के कारण कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्‍कत होती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.