कुल्लू: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लोगों में खौफ है. इस महामारी में कई लोग समाज सेवा करने के लिए भारी तादाद में बाहर आ रहे हैं. महामारी में समाज के प्रति जिम्मेदारी और लोगों को जागरूक करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती, बस सोच सकारात्मक होनी चाहिए. इसकी एक मिसाल पेश की है मनाली विधानसभा क्षेत्र के गांव बाशिंग की एक नन्ही बेटी महक ने.
वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए दस वर्षीय महक ने घर पर खुद ही 100 मास्क बनाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है. महक ने स्वयं तैयार किए हुए मास्क वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को भेंट किए.
नन्ही बेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में महक की यह पहल हमें कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को जल्द ही जीतने के लिए प्रेरित करेगी तथा अग्रिम मोर्चे पर डटे डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य सभी कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करेगी.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 पहुंच चुकी है. इनमें 25 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 10 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना वायरस से प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए आनाज का भंडार