ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले लेफ्टिनेंट कर्नल को किया गया रेस्क्यू, रास्ते में हो गए थे बीमार

सेना के अधिकारी एक गाइड के साथ 18570 फीट पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे. भीम दवारी के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ थी. 16 हजार की ऊंचाई पर पहुंचते ही उन्हे पल्मोनरी एडिमा हो गया था. अधिकारी ने वीडियो के जरिए मदद मांगी थी.

फोटो.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:46 PM IST

रामपुर: श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल को रेस्क्यू कर सही सलामत निरमंड पहुंचा दिया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल की की तबीयत ठीक बताई जा रही है, लेकिन उन्हें चलने में दिक्कत आ रही है. निरमंड पहुंचने के बाद वे सीधा शिमला के लिए रवाना हो गए थे.

बता दें कि सेना के अधिकारी एक गाइड के साथ 18570 फीट पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे. भीम दवारी के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ थी. 16 हजार की ऊंचाई पर पहुंचते ही उन्हे पल्मोनरी एडिमा हो गया था. अधिकारी ने वीडियो के जरिए मदद मांगी थी.

वीडियो.

सेना ने मामले की जानकारी मिलती ही अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद प्रशासन ने अपनी भी अपनी एक रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया था. दो दिन के बाद बुधवार शाम लेफ्टिनेंट कर्नल को रेस्क्यू कर लिया गया.

वीडियो.

बता दें कि 18570 फीट की उंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा बर्फीले रास्तों से होकर गुजरती है. ये यात्रा खतरों से भरी हुई. अधिक ऊंचाई होने पर यात्रियों को कई बार सांस लेने में परेशानी हो जाती है. यात्रा पर जाने से पहले प्रशासन हर यात्री का पंजीकरण करता है.

रामपुर: श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल को रेस्क्यू कर सही सलामत निरमंड पहुंचा दिया गया है. लेफ्टिनेंट कर्नल की की तबीयत ठीक बताई जा रही है, लेकिन उन्हें चलने में दिक्कत आ रही है. निरमंड पहुंचने के बाद वे सीधा शिमला के लिए रवाना हो गए थे.

बता दें कि सेना के अधिकारी एक गाइड के साथ 18570 फीट पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे. भीम दवारी के पास अचानक उनकी तबीयत बिगड़ थी. 16 हजार की ऊंचाई पर पहुंचते ही उन्हे पल्मोनरी एडिमा हो गया था. अधिकारी ने वीडियो के जरिए मदद मांगी थी.

वीडियो.

सेना ने मामले की जानकारी मिलती ही अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद प्रशासन ने अपनी भी अपनी एक रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया था. दो दिन के बाद बुधवार शाम लेफ्टिनेंट कर्नल को रेस्क्यू कर लिया गया.

वीडियो.

बता दें कि 18570 फीट की उंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा बर्फीले रास्तों से होकर गुजरती है. ये यात्रा खतरों से भरी हुई. अधिक ऊंचाई होने पर यात्रियों को कई बार सांस लेने में परेशानी हो जाती है. यात्रा पर जाने से पहले प्रशासन हर यात्री का पंजीकरण करता है.

Intro:रामपुर बुशहर, 11 जुलाई Body:


18570 फ़ीट की ऊंचाई पर बसे श्रीखण्ड महादेव की यात्रा
पर निकले आर्मी के लेफ्टिनेंट कर्नल को पीछले कल रात सा से आठ बजे के बीच में सही सली सलामत निरमंड तहसील में पहुंचा दिया था। रेसक्यूकरने गई टीम ने बड़ी मुशक्कत से कठीन रास्ते से इन्हें जाव पहुंचाया। जाहं से वाहन द्वारा अधिकारी को निरमंड लाया गया। बता दें कि अधिकारी देखने में पुरी तरह से ठीक है लेकिन उन्हें चलने में दिक्कत आ रही है। लेकिन अब इन्हें सुरक्षीत आया गया था जिसके बाद वे सीधा शिमला की और रवाना हो गए थे।

बता दें कि अधिकारी की तबियत अचानक भीम दवारी के पास बिगड़ थी । जानकारी के अनुसार उनके साथ एक गाइड भी था। लेकिन बेहद कठिन चढाई, बर्फीले पगडण्डी भरे रास्ते से भरी इस यात्रा के आधे में ही उनकी तबियत बिगड़ गयी। इसकी सेना को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था। लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी, जिसके बाद प्रशासन ने अपनी रेस्क्यू टीम को मौके की ओर भेज दिया था। लेकिन अब टीम ने अधिकारी को सुरक्षीत बचा दिया है। इन्हें रेसक्यु करने में दो दिन का समय लगा।

Conclusion:
Last Updated : Jul 11, 2019, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.