ETV Bharat / state

पार्वती परियोजना की टनल में रिसाव, पानी के साथ गिर रहे पत्थर

पार्वती जल विद्युत परियोजना प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई गांव खतरे की जद्द में हैं. परियोजना की सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बनी आठ किमी लंबी हेडरेस टनल में बिहाली गांव के पास रिसाव हो रहा है.

पार्वती परियोजना की टनल में रिसाव, पानी के साथ गिर रहे पत्थर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 3:43 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 4:00 PM IST

कुल्लू: पार्वती जल विद्युत परियोजना के तृतीय चरण में परियोजना प्रबंधन की खामी सामने आई है. परियोजना की सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बनी आठ किमी लंबी हेडरेस टनल में बिहाली गांव के पास रिसाव हो रहा है.

बिहाली गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई गांव खतरे की जद में हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से पानी के साथ पत्थर भी गिर रहे हैं. ऐसे में टनल से हो रहे रिसाव से खतरे का अंदेशा बना हुआ है. परियोजना का संचालन केंद्र सरकार की इकाई एनएचपीसी कर रही है. टनल से बुधवार को भारी मात्रा में पानी रिसाव होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

वीडियो.

लारजी-न्यूली सड़क पर बिहाली में पानी का झरना बह रहा है. इस भूमिगत टनल में चार वर्षों से बार-बार पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन बुधवार को रिसाव की मात्रा बढ़ने से निर्माण कार्य पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. टनल के भीतर सैंज नदी के पानी का बहाव सियुंड से लारजी तक डायवर्ट किया गया है.

इस वर्ष परियोजना प्रबंधन ने बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी. तीन माह उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. टनल की मरम्मत के बाद भी रिसाव नहीं रुक पाया था. सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बिहाली गांव के पास रिसाव होने से कंपनी को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. उत्पादन बंद कर कुल मिलाकर तीन बार टनल की मरम्मत करवाई जा चुकी है.

परियोजना के महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि पिछली बार पानी के रिसाव की जांच करवाई गई थी. भू वैज्ञानिकों से मूल कारणों का पता लगाने के बाद बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी, लेकिन रिसाव नहीं रुक पाया था.

कुल्लू: पार्वती जल विद्युत परियोजना के तृतीय चरण में परियोजना प्रबंधन की खामी सामने आई है. परियोजना की सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बनी आठ किमी लंबी हेडरेस टनल में बिहाली गांव के पास रिसाव हो रहा है.

बिहाली गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि परियोजना प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई गांव खतरे की जद में हैं. उन्होंने कहा कि पहाड़ी से पानी के साथ पत्थर भी गिर रहे हैं. ऐसे में टनल से हो रहे रिसाव से खतरे का अंदेशा बना हुआ है. परियोजना का संचालन केंद्र सरकार की इकाई एनएचपीसी कर रही है. टनल से बुधवार को भारी मात्रा में पानी रिसाव होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

वीडियो.

लारजी-न्यूली सड़क पर बिहाली में पानी का झरना बह रहा है. इस भूमिगत टनल में चार वर्षों से बार-बार पानी का रिसाव हो रहा है, लेकिन बुधवार को रिसाव की मात्रा बढ़ने से निर्माण कार्य पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. टनल के भीतर सैंज नदी के पानी का बहाव सियुंड से लारजी तक डायवर्ट किया गया है.

इस वर्ष परियोजना प्रबंधन ने बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी. तीन माह उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. टनल की मरम्मत के बाद भी रिसाव नहीं रुक पाया था. सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बिहाली गांव के पास रिसाव होने से कंपनी को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है. उत्पादन बंद कर कुल मिलाकर तीन बार टनल की मरम्मत करवाई जा चुकी है.

परियोजना के महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि पिछली बार पानी के रिसाव की जांच करवाई गई थी. भू वैज्ञानिकों से मूल कारणों का पता लगाने के बाद बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी, लेकिन रिसाव नहीं रुक पाया था.

Intro:पार्वती परियोजना की टनल से एक बार फिर रिसावBody:

पार्वती जल विद्युत परियोजना के तृतीय चरण में परियोजना प्रबंधन की खामी फिर खामी सामने आई है। परियोजना की सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बनी आठ किमी लंबी हेडरेस टनल में बिहाली गांव के पास रिसाव हो रहा है। बिहाली गांव के सुरेश शर्मा, पिंगला देवी, सेस राम, परस राम और चुनी लाल ने कहा कि परियोजना प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई गांव खतरे की जद्द में हैं। पहाड़ी से पानी के साथ पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में टनल से हो रहे रिसाव से खतरे का अंदेशा बना हुआ है। परियोजना का संचालन केंद्र सरकार की इकाई एनएचपीसी कर रही है। टनल से भारी मात्रा में पानी रिसाव होने से लोगों में दहशत का माहौल है। लारजी-न्यूली सड़क पर बिहाली में पानी का झरना बह रहा है। इस भूमिगत टनल में चार वर्षों से बार-बार पानी का रिसाव को रहा है। लेकिन बुधवार शाम को रिसाव की मात्रा बढ़ने से निर्माण कार्य पर फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। टनल के भीतर सैंज नदी के पानी का बहाव सियुंड से लारजी तक डायवर्ट किया गया है। वर्ष 2013 से 520 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाली इस परियोजना में रिसाव होने के कारण प्रबंधक भी सकते में है। जानकारी के अनुसार इस संबंध में प्रबंधकों की बैठकें हो चुकी हैं। मुख्य कार्यालय को भी इसकी सूचना भेज दी गई है। हालांकि इस वर्ष के आरंभ में परियोजना प्रबंधन ने बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी। तीन माह उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत के लिए करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए थे। टनल की मरम्मत के बाद भी रिसाव नहीं रुक पाया था। सियुंड से लारजी तक की पहाड़ियों के भीतर बिहाली गांव के पास रिसाव होने से कंपनी को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। उत्पादन बंद कर कुल मिलाकर तीन बार टनल की मरम्मत करवाई जा चुकी है।
Conclusion:परियोजना के महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि पिछली बार पानी के रिसाव की जांच करवाई गई थी। भू वैज्ञानिकों से मूल कारणों का पता लगाने के बाद बिजली उत्पादन बंद कर टनल की मरम्मत करवाई थी। लेकिन रिसाव नहीं रुक पाया था। इस बार भी भू वैज्ञानिकों की राय मांगी जा रही है।
Last Updated : Oct 17, 2019, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.