कुल्लू: जिला कुल्लू की 76 पंचायतों में वीरवार को अंतिम चरण चुनाव के हुए. पंचायत चुनाव के इस अंतिम चरण में 444 वार्डों में लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिला कुल्लू की विकास खंड नगर की 16 पंचायत के 104 वार्ड, विकास खंड कुल्लू की 16 पंचायत के 140 वार्ड, विकास खंड बंजार की 13 पंचायत के 71 वार्ड, विकासखंड आनी की 12 पंचायत के 66 वर्ड, विकासखंड निरमंड की 11 पंचायतों के 63 वार्डो में मतदान प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
दोपहर बाद पहुंच अधिकतर मतदाता
जिला में पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में जिला के एक लाख 1 हजार 808 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान केंद्र में मतदान करने आ रहे मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा गई. फिर सैनिटाजर से हाथ साफ करवाकर मतदान करने के लिए अंदर भेजा जा रहा था. हालांकि सुबह ठंड होने के कारण कम ही लोग पहुंचे, लेकिन जैसे-जैसे धूप खिलती गई वैसे ही मतदान केंद्र में लोगों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गई. सुबह नौ से 10 बजे तक महिलाओं की भीड़ अधिक रही.
सड़क पानी व बिजली की समस्या बरकरार
मतदान करने पहुंची युवती अनिता ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान केंद्र पहुंच कर मत का प्रयोग किया और अब मतदान के बाद ही घर और बाहर के अन्य कार्यों को निपटाएंगी. वहीं, जीतने वाला उम्मीदवार पंचायत के विकास कार्यों को तरजीह दें. मतदाता किशन व इंद्रदेव का कहना है कि उनकी पंचायत के ग्रामीण इलाकों में सड़क पानी व बिजली की भी काफी समस्या है और जीतने वाले उम्मीदवारों से वे यही उम्मीद करते है कि विकास कार्य ही उनकी पहली प्राथमिकता हो.
युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह
जिला कुल्लू के विभिन्न मतदान केंद्रों में दोपहर तक लोगों की भारी भीड़ रही, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर दो गज दूरी का भी सभी ने पूरा ध्यान रखा. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के साथ महिलाएं भी उत्साहित दिखी.
मतदाताओं ने बताया कि पंचायत का प्रतिनिधि पढ़ा लिखा और विकास करवाने वाला होना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि मौलिक कर्तव्य भी है, इसलिए मतदान अवश्य करें.