कुल्लू: जिला कुल्लू के निरमंड इलाके में सरकारी स्कूल में कार्यरत एक लैब असिस्टेंट ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया. मृतक की पहचान रामकृष्ण (51) निवासी शारवी निरमंड के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए है.
वहीं, परिजनों ने बताया कि बीमारी के चलते व्यक्ति की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. इसके चलते उसने सुबह करीब 4 बजे खुद पर मिट्टी का तेल छिड़कने के बाद आग लगा ली. घटना के बाद उसे एमजीएमएससी खनेरी लाया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के पीछे रहे अन्य कारणों का भी पुलिस पता लगा रही है.
बता दें कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की जांच कर रही है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि घटना को लेकर फिलहाल धारा-174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: भुंतर में कार और बाइक की टक्कर, 2 युवक गंभीर रूप से घायल