ETV Bharat / state

G20 Summit में छाया कुल्लवी उत्पाद, विदेशी मेहमानों को भा रहे हिमाचली कपड़े, जमकर कर रहे खरीदारी - जी20 में छाया कुल्लुवी उत्पाद

नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों को हिमाचल उत्पादों की प्रदर्शन अपनी ओर आकर्षित कर रही है. कुल्लवी उत्पादों की स्टॉल पर विदेशी मेहमान खींचे चल आ रहे हैं. इतना ही नहीं इन विदेशी प्रतिनिधियों ने हिमाचल के स्टॉल पर हाथों से बने ऊनी कपड़ों की भी खरीदारी की. (G20 Summit) (Kulluvi products Sale in G20 Summit) (Himachal products exhibition)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 6:10 PM IST

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया से कई देशों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं, इस सम्मेलन में कई राज्यों के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिला के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जी 20 सम्मेलन में बाहरी देशों से आए प्रतिनिधि को भी हिमाचल के उत्पादों को पसंद आ रहे हैं. इन विदेशी मेहमानों ने कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी भी की है.

G20 Summit
G20 Summit में हिमाचली उत्पादों की धूम

दिल्ली में चल रहे जी20 सम्मेलन में हिमाचल सरकार, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के प्रयासों से डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा के निर्देशन में ऊन से बनें उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें जिला कुल्लू के नग्गर में काम कर रही कुल्लवी व्हिम्स संस्था द्वारा भी देसी ऊन से हाथ से बुने हुए हुए वस्त्रों का संग्रह प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया है.

G20 Summit
G20 Summit में छाया कुल्लवी उत्पाद
G20 Summit
कुल्लवी टोपी, मफलर और ऊनी कपड़े

डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा ने बताया कि यहां पर कुल्लवी डॉल, कुल्लू शॉल, ऊन से बनी जुराबें और कुल्लवी टोपी को भी प्रदर्शनी में रखा गया है. बाहरी देश से आए प्रतिनिधि भी इस स्टॉल का निरीक्षण कर रहे हैं और ऊन से बने उत्पादों को भी काफी पसंद कर इसकी खरीदारी कर रहे हैं. वही, इस स्टॉल में विदेशों से आए प्रतिनिधियों को कुल्लवी शॉल की बुनाई सहित अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

G20 Summit
कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी करने मेहमान
G20 Summit
विदेशी मेहमानों को भा रहा हिमाचली उत्पाद

कुल्लवी व्हिम्स संस्था के सह संस्थापक भृगु आचार्य ने बताया कि उन्हें अपने उत्पादों को जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में केंद्र स्तर पर ले जाने पर काफी खुशी है. वहीं, इन उत्पादों को बनाने वाले नग्गर के कारीगर भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टॉल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हमारे उत्पाद खरीद रहे हैं और जी20 दिल्ली में हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश राज्य हिमाचल प्रदेश और अपने गांव नग्गर का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी, विदेशी मेहमानों होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू

कुल्लू: देश की राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया से कई देशों के प्रमुख इस सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं, इस सम्मेलन में कई राज्यों के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें हिमाचल के विभिन्न जिला के उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगाई गई है. जी 20 सम्मेलन में बाहरी देशों से आए प्रतिनिधि को भी हिमाचल के उत्पादों को पसंद आ रहे हैं. इन विदेशी मेहमानों ने कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी भी की है.

G20 Summit
G20 Summit में हिमाचली उत्पादों की धूम

दिल्ली में चल रहे जी20 सम्मेलन में हिमाचल सरकार, हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम लिमिटेड के प्रयासों से डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा के निर्देशन में ऊन से बनें उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें जिला कुल्लू के नग्गर में काम कर रही कुल्लवी व्हिम्स संस्था द्वारा भी देसी ऊन से हाथ से बुने हुए हुए वस्त्रों का संग्रह प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया है.

G20 Summit
G20 Summit में छाया कुल्लवी उत्पाद
G20 Summit
कुल्लवी टोपी, मफलर और ऊनी कपड़े

डिजाइन सलाहकार अक्षिता शर्मा ने बताया कि यहां पर कुल्लवी डॉल, कुल्लू शॉल, ऊन से बनी जुराबें और कुल्लवी टोपी को भी प्रदर्शनी में रखा गया है. बाहरी देश से आए प्रतिनिधि भी इस स्टॉल का निरीक्षण कर रहे हैं और ऊन से बने उत्पादों को भी काफी पसंद कर इसकी खरीदारी कर रहे हैं. वही, इस स्टॉल में विदेशों से आए प्रतिनिधियों को कुल्लवी शॉल की बुनाई सहित अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

G20 Summit
कुल्लवी उत्पादों की खरीदारी करने मेहमान
G20 Summit
विदेशी मेहमानों को भा रहा हिमाचली उत्पाद

कुल्लवी व्हिम्स संस्था के सह संस्थापक भृगु आचार्य ने बताया कि उन्हें अपने उत्पादों को जी20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में केंद्र स्तर पर ले जाने पर काफी खुशी है. वहीं, इन उत्पादों को बनाने वाले नग्गर के कारीगर भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टॉल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हमारे उत्पाद खरीद रहे हैं और जी20 दिल्ली में हस्तनिर्मित उत्पादों की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश राज्य हिमाचल प्रदेश और अपने गांव नग्गर का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit में लगेगी हिमाचल के उत्पादों की प्रदर्शनी, विदेशी मेहमानों होंगे पहाड़ी शैली से रूबरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.