कुल्लू: महिला कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को कुल्लू में आयोजित किया गया. सम्मेलन में महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महिला कांग्रेस जनता के बीच महिलाओं के सम्मान की बात को लेकर जाएगी और पूरे देश की महिलाओं को सम्मान दिलवाया जाएगा.
महिला कांग्रेस प्रदेश प्रभारी नीतू वर्मा ने कहा कि बीजेपी देशभर के पेट्रोल पंपों पर उज्जवलायोजना के बड़े-बड़े पोस्टर छाप रही है और बार-बार ये बयान दे रही है कि हमने गैस के चूल्हे देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन गैस चूल्हे बांटने से किसी भी महिला के सम्मान में वृद्धि नहीं हुई है. महिलाओं को कांग्रेस ने ही आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया था और कांग्रेस की ही नीतियों से देशभर की महिलाओं को लाभ मिला है.
नीतू वर्मा ने कहा कि बीजेपी हमेशा महिलाओं का अपमान करती आई है और बीजेपी नहीं चाहती कि समाज में महिलाओं को बराबर का दर्जा मिल सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं का असली सम्मान देने की बात कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी घोषणापत्र में भी कहा है कि सभी महिलाओं के खाते में 72000 रुपये भेजे जाएंगे ताकि गरीब तबके की महिलाओं की मदद हो सके.
सम्मेलन में प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जैनब चंदेल ने कहा कि बीजेपी नेता हमेशा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करते रहते हैं और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी ऐसे नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं करता. जैनब ने कहा कि जब प्रियंका गांधी भी हिमाचल दौरे पर आई थीं तो इनके नेताओं ने भी उनके बारे में कई अभद्र टिप्पणियां की थीं. जिससे देशभर की महिलाओं के दिलों को ठेस पहुंची है.
जैनब चंदेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही महिलाओं को आरक्षण दिलवाया. जिसके बलबूते आज महिलाएं समाज में सिर उठाकर चल रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लागू की गई महिला विरोधी नीतियों का महिलाएं ही उन्हें लोकसभा चुनाव में मजा चखाएंगी.