ETV Bharat / state

Kullu Tourist Places: गुलाबा में 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर बन रही कृत्रिम झील, देश का सबसे ऊंचा स्काई-साइकिलिंग ट्रैक भी तैयार - कुल्लू नेचर पार्क

कुल्लू जिले में वन विभाग गुलाबा में नेचर पार्क तैयार कर रहा है. इसी पार्क में कृत्रिम झील भी तैयार की जा रही है. 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर इस झील में सैलानी बोटिंग का मजा ले सकेगें. वहीं गुलाबा में जंगल के बीच करीब ढाई किलोमीटर लंबी साइकिल ट्रेल बनाई गई है. (Kullu Tourist Places) (Artificial lake in Gulaba) (India highest sky-cycling track in Kullu)

Kullu Tourist Places.
गुलाबा में नेचर पार्क हो रहा तैयार.
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 3:37 PM IST

कुल्लू: देश के निचले इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी का प्रकोप है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. वहीं, रोहतांग दर्रे के दीदार के साथ-साथ सैलानी अब 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर बोटिंग भी कर पाएंगे. 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर वन विभाग के द्वारा कृत्रिम झील तैयार की जा रही है और यहां पर सैलानियों को बोटिंग का भी मजा दिया जाएगा.

गुलाबा में बनेगी कृत्रिम झील: इन दिनों वन विभाग द्वारा कुल्लू में कृत्रिम झील बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा कृत्रिम झील के चारों ओर सैलानियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी और यहां पर बोटिंग सहित अन्य गतिविधियां सैलानियों के इस सफर को यादगार बना देगी. वन विभाग द्वारा तैयार की जा रही इस झील में बोटिंग बेस का दायरा 45X30 मीटर का होगा. जिसमें सैलानी बोटिंग कर सकेंगे. वहीं, बोटिंग के लिए बनाई जा रही इस झील के निर्माण कार्य को भी 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान ही सैलानियों को इस कृत्रिम झील में बोटिंग का मजा मिल सके.

गुलाबा में वन विभाग बना रहा नेचर पार्क: कुल्लू में वन विभाग द्वारा गुलाबा में नेचर पार्क तैयार किया जा रहा है और यह कृत्रिम झील भी पार्क का हिस्सा होगी. इस नेचर पार्क में कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होंगी. पार्क बनाने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. गुलाबा में तैयार होने वाला नेचर पार्क 11 हेक्टेयर वन भूमि पर बनाया जा रहा है वहीं, अब इस नेचर पार्क में बोटिंग के लिए कृत्रिम झील का निर्माण ही बचा है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से सैलानियों के लिए इसे खोल दिया जाएगा.

Kullu Tourist Places
कुल्लू नेचर पार्क

गुलाबा नेचर पार्क में ले सकेंगे साइकिल ट्रेल का मजा: गुलाबा में बन रहे नेचर पार्क में खास बात यह है कि यहां पर जंगल के बीच करीब ढाई किलोमीटर लंबी साइकिल ट्रेल बनाई गई है. यह देश का सबसे ऊंचा स्काई-साइकिलिंग ट्रैक है. जिसमें साइकिल के शौकीन ट्रेल पर साइकिलिंग कर सकेंगे. लिहाजा साइकिलिंग के शौकीनों के लिए भी रोमांच का सफर होगा. पर्यटक यहां नेचर पार्क के पेड़ पौधों के बीच साइकिल चलाने का मजा उठा सकेंगे.

जल्द खुलेगा सैलानियों के लिए गुलाबा नेचर पार्क: गुलाबा में नेचर पार्क को वन विभाग के द्वारा साल 2018 से विकसित किया जा रहा है. जिसमें सैलानियों के लिए कृत्रिम झील बनाई जा रही है. 4000 मीटर की ऊंचाई पर सैलानी इस कृत्रिम झील में बोटिंग का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा नेचर पार्क में कई साइकिलिंग, साइकिलिंग ट्रेल, फ्लाईफॉक्स जैसी गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं. वन विभाग कुल्लू के डीएफओ एंजल चौहान ने बताया कि कृत्रिम झील का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे सैलानियों के लिए खोला जाएगा.

ये भी पढे़ं: गुलाबा में देश के सबसे ऊंचे स्काई-साइकिलिंग ट्रैक का ट्रायल सफल, भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार

ये भी पढे़ं: Kullu: पैराग्लाइडर्स के लिए खुशखबरी, अब गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे मानव परिंदे, तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण

कुल्लू: देश के निचले इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी का प्रकोप है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है. गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं. वहीं, रोहतांग दर्रे के दीदार के साथ-साथ सैलानी अब 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर बोटिंग भी कर पाएंगे. 4 हजार मीटर की ऊंचाई पर वन विभाग के द्वारा कृत्रिम झील तैयार की जा रही है और यहां पर सैलानियों को बोटिंग का भी मजा दिया जाएगा.

गुलाबा में बनेगी कृत्रिम झील: इन दिनों वन विभाग द्वारा कुल्लू में कृत्रिम झील बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा कृत्रिम झील के चारों ओर सैलानियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी और यहां पर बोटिंग सहित अन्य गतिविधियां सैलानियों के इस सफर को यादगार बना देगी. वन विभाग द्वारा तैयार की जा रही इस झील में बोटिंग बेस का दायरा 45X30 मीटर का होगा. जिसमें सैलानी बोटिंग कर सकेंगे. वहीं, बोटिंग के लिए बनाई जा रही इस झील के निर्माण कार्य को भी 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा, ताकि पर्यटन सीजन के दौरान ही सैलानियों को इस कृत्रिम झील में बोटिंग का मजा मिल सके.

गुलाबा में वन विभाग बना रहा नेचर पार्क: कुल्लू में वन विभाग द्वारा गुलाबा में नेचर पार्क तैयार किया जा रहा है और यह कृत्रिम झील भी पार्क का हिस्सा होगी. इस नेचर पार्क में कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी होंगी. पार्क बनाने के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. गुलाबा में तैयार होने वाला नेचर पार्क 11 हेक्टेयर वन भूमि पर बनाया जा रहा है वहीं, अब इस नेचर पार्क में बोटिंग के लिए कृत्रिम झील का निर्माण ही बचा है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद से सैलानियों के लिए इसे खोल दिया जाएगा.

Kullu Tourist Places
कुल्लू नेचर पार्क

गुलाबा नेचर पार्क में ले सकेंगे साइकिल ट्रेल का मजा: गुलाबा में बन रहे नेचर पार्क में खास बात यह है कि यहां पर जंगल के बीच करीब ढाई किलोमीटर लंबी साइकिल ट्रेल बनाई गई है. यह देश का सबसे ऊंचा स्काई-साइकिलिंग ट्रैक है. जिसमें साइकिल के शौकीन ट्रेल पर साइकिलिंग कर सकेंगे. लिहाजा साइकिलिंग के शौकीनों के लिए भी रोमांच का सफर होगा. पर्यटक यहां नेचर पार्क के पेड़ पौधों के बीच साइकिल चलाने का मजा उठा सकेंगे.

जल्द खुलेगा सैलानियों के लिए गुलाबा नेचर पार्क: गुलाबा में नेचर पार्क को वन विभाग के द्वारा साल 2018 से विकसित किया जा रहा है. जिसमें सैलानियों के लिए कृत्रिम झील बनाई जा रही है. 4000 मीटर की ऊंचाई पर सैलानी इस कृत्रिम झील में बोटिंग का मजा ले पाएंगे. इसके अलावा नेचर पार्क में कई साइकिलिंग, साइकिलिंग ट्रेल, फ्लाईफॉक्स जैसी गतिविधियों का भी आनंद उठा सकते हैं. वन विभाग कुल्लू के डीएफओ एंजल चौहान ने बताया कि कृत्रिम झील का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जल्द ही इसे सैलानियों के लिए खोला जाएगा.

ये भी पढे़ं: गुलाबा में देश के सबसे ऊंचे स्काई-साइकिलिंग ट्रैक का ट्रायल सफल, भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार

ये भी पढे़ं: Kullu: पैराग्लाइडर्स के लिए खुशखबरी, अब गुलाबा में भी उड़ान भरेंगे मानव परिंदे, तकनीकी कमेटी ने किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.