कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में चोरी के मामले में मनाली पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की पूरी की जा रही है. मामले में चोरों द्वारा जो घर से नगदी व सोने के गहने चोरी किए गए हैं, उसके बारे में भी अब मनाली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. मनाली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटे के अंदर चोरी के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
28 नवंबर का मामला: मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को मनाली के रहने वाले टशी राणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि बीते दिन वह अपनी पत्नी के साथ लाहौल की ओर गए थे. रात के समय जब वापस घर आए तो उनके मकान की तीसरी मंजिल में सारा सामान बिखरा हुआ था. वहीं, जब उन्होंने घर में रखे सामान की जांच की तो उसमें सोने चांदी के गहने और नगदी गायब थी. जिसकी कुल कीमत टशी राणा द्वारा 7 लाख रुपए बताई गई थी.
मनाली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया जाएगा. - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली
CCTV फुटेज के आधार पर पकड़े चोर: चोरी की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और इलाके में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखना शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनाली पुलिस की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब मनाली पुलिस के द्वारा चोरी के समान को भी बरामद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में दिनदहाड़े कार उड़ा ले गए चोर, तलाश में जुटी भोरंज पुलिस