कुल्लू: देश दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब सैलानियों के लिए बहाल कर दिया गया है. रोहतांग दर्रा के बहाल होते ही अब सैलानी अब वहां पहुंचने लगे हैं इससे टैक्सी चालकों का कारोबार भी बढ़ गया है.
मनाली टैक्सी यूनियन को मिली दर्रा जाने की अनुमति
बीते दिनों मनाली प्रशासन के द्वारा रोहतांग दर्रा जाने के लिए सिर्फ मनाली टैक्सी यूनियन को ही अनुमति दी गई है. जिसके चलते अब जिला कुल्लू के अन्य टैक्सी यूनियन ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि सभी टैक्सी चालकों के कारोबार को ध्यान में रखते हुए उन्हें भी रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी जाए.
चालकों की आर्थिकी प्रभावित
कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में टैक्सी चालकों को काफी आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ा है. अब जब पर्यटन स्थलों पर पर्यटक आने लगे हैं तो ऐसे में जिला कुल्लू के अन्य टैक्सियों को भी रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति दी जाए. ताकि वे भी आर्थिक रूप से मजबूत होकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें.
अन्य टैक्सी यूनियन ने भी मांगी अनुमति
कुल्लू टैक्सी यूनियन के महासचिव हरिराम ने बताया कि मनाली प्रशासन के द्वारा फिलहाल सिर्फ मनाली टैक्सी यूनियन की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति दी गई है जो कि बिल्कुल भी तर्कसंगत नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन को अपने निर्णय पर गौर करना चाहिए और जिला के सभी टैक्सी ऑपरेटर को रोहतांग दर्रा जाने की अनुमति देनी चाहिए.
पर्यटकों की बढ़ी आवाजाही
गौर रहे कि रोहतांग दर्रा के बहाल होते ही मनाली में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. वहीं, टैक्सी चालकों को भी अब पटरी पर कारोबार लौटने की उम्मीद जगी है.
ये भी पढ़ें- परवाणू पुलिस ने एक व्यक्ति से बरामद की तेंदुए की खाल, बेचने की फिराक में था आरोपी