ETV Bharat / state

कुल्लूः बाजारों का निरिक्षण करने सड़कों पर खुद उतरे एसपी, कोरोना कर्फ्यू को लेकर किया जागरूक

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने अपनी टीम के साथ ढालपुर चौक से लेकर अखाड़ा बाजार तक पैदल निरीक्षण कर लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान दुकानों के बाहर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को 2 गज दूरी नियम का पालन करते हुए दुकान के बाहर लगे गोलों में ही खड़े होकर खरीदारी करने को कहा है. इसके अलावा जिला के कुल्लू व मनाली शहर में पुलिस की टीम ड्रोन की सहायता से भी नजर रख रही है.

kullu
फोटो
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:24 PM IST

कुल्लूः कोरोना कर्फ्यू के 11 दिन सोमवार को जिला कुल्लू के विभिन्न बाजाराें में हालांकि खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों ने नियमों का पूरी तरह से पालन किया. जिला पुलिस की टीम जिला के सभी बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क है जबकि एसपी कुल्लू गौरव सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और जिलाभर में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

2 गज दूरी नियम का पालन करने के दिए निर्देश

सोमवार को एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने अपनी टीम के साथ ढालपुर चौक से लेकर अखाड़ा बाजार तक पैदल निरीक्षण कर लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान दुकानों के बाहर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को 2 गज दूरी नियम का पालन करते हुए दुकान के बाहर लगे गोलों में ही खड़े होकर खरीदारी करने को कहा है. साथ ही लाेगों से यह भी आग्रह किया कि घरों से बाहर आवश्यक कार्य के लिए ही निकलें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

वीडियो..

कोरोना नियमों के बारे में कर रहे जागरूक

गौर रहे कि जिला कुल्लू में पुलिस की विभिन्न टीमें, बटालियन के जवानों के अलावा, 115 होमगार्ड जवान व 30 से अधिक वॉलंटियर्स सेवाएं दे रहे हैं और लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ नियमों व कोरोना कर्फ्यू का भी पालन करवा रहे हैं. पुलिस की टीम व रुस्तम टीम के वॉलंटियर्स जिलाभर में आयोजित हो रहे शादी समारोहों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं. वहीं, कोरोना जागरूकता के गीतों के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह पर नाके पर खड़ी रही और बिना कारण आने जाने वालों की पूछताछ भी की गई.

लोगों से की ये अपील

जिला पुलिस की सभी टीमें वॉलंटियर्स व ड्रोन के माध्यम से सभी बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस व रुस्तम टीम लोगों को कोरोना कर्फ्यू व कोरोना नियमों का पालन भी करवा रही हैं और नियमों को नहीं मानने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि घरों में रहें और जरूरी कार्य पर ही घर से निकलें और मास्क अवश्य लगाएं.

गौर रहे की इसके अलावा लॉउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना कर्फ्यू और कोरोना नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा जिला के कुल्लू व मनाली शहर में पुलिस की टीम ड्रोन की सहायता से भी नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

कुल्लूः कोरोना कर्फ्यू के 11 दिन सोमवार को जिला कुल्लू के विभिन्न बाजाराें में हालांकि खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों ने नियमों का पूरी तरह से पालन किया. जिला पुलिस की टीम जिला के सभी बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्क है जबकि एसपी कुल्लू गौरव सिंह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और जिलाभर में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

2 गज दूरी नियम का पालन करने के दिए निर्देश

सोमवार को एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने अपनी टीम के साथ ढालपुर चौक से लेकर अखाड़ा बाजार तक पैदल निरीक्षण कर लोगों व दुकानदारों को जागरूक किया. उन्होंने इस दौरान दुकानों के बाहर खरीदारी करने पहुंचे लोगों को 2 गज दूरी नियम का पालन करते हुए दुकान के बाहर लगे गोलों में ही खड़े होकर खरीदारी करने को कहा है. साथ ही लाेगों से यह भी आग्रह किया कि घरों से बाहर आवश्यक कार्य के लिए ही निकलें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

वीडियो..

कोरोना नियमों के बारे में कर रहे जागरूक

गौर रहे कि जिला कुल्लू में पुलिस की विभिन्न टीमें, बटालियन के जवानों के अलावा, 115 होमगार्ड जवान व 30 से अधिक वॉलंटियर्स सेवाएं दे रहे हैं और लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ नियमों व कोरोना कर्फ्यू का भी पालन करवा रहे हैं. पुलिस की टीम व रुस्तम टीम के वॉलंटियर्स जिलाभर में आयोजित हो रहे शादी समारोहों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं. वहीं, कोरोना जागरूकता के गीतों के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस की टीमें लगातार जगह-जगह पर नाके पर खड़ी रही और बिना कारण आने जाने वालों की पूछताछ भी की गई.

लोगों से की ये अपील

जिला पुलिस की सभी टीमें वॉलंटियर्स व ड्रोन के माध्यम से सभी बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस व रुस्तम टीम लोगों को कोरोना कर्फ्यू व कोरोना नियमों का पालन भी करवा रही हैं और नियमों को नहीं मानने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. लोगों से अपील है कि घरों में रहें और जरूरी कार्य पर ही घर से निकलें और मास्क अवश्य लगाएं.

गौर रहे की इसके अलावा लॉउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना कर्फ्यू और कोरोना नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा जिला के कुल्लू व मनाली शहर में पुलिस की टीम ड्रोन की सहायता से भी नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.