कुल्लू: जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों पर हो रहे नशे के कारोबार को लेकर पुलिस के द्वारा विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर भी इसी रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा. जिला कुल्लू के मनाली, मणिकर्ण व अन्य इलाकों में बिक रहे नशे के कारोबार को लेकर पुलिस ने भी चिंता व्यक्त की है और नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस ने आम जनता का भी सहयोग मांगा है.
इसी के तहत सबसे पहले मनाली के माल रोड पर कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. बीते दिनों पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड पर कुछ युवाओं के द्वारा नशा बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ था. तो वहीं, स्थानीय लोगों ने भी अपने स्तर पर कुछ युवाओं का धर दबोचा था. ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद कुल्लू पुलिस के द्वारा भी विशेष रणनीति तैयार की गई है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि देवभूमि कुल्लू में सिंथेटिक ड्रग्स के प्रवेश के लिए किलेबंदी की जाएगी.
पीढ़ी को बचाने के लिए नशा केंद्र भेजे जाएंगे युवक- वहीं, मेन सप्लायर से लेकर स्थानीय सप्लायर व यूजर तक पर पैनी नजर रहेगी और सभी सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने कहा कि ड्रग्स के संवेदनशील स्थानों पर भी तीखी नजर रहेगी और स्मैक, हेरोइन के आदी लोगों को नशा पुनर्वास केंदों में भेजा जाएगा. ताकि देवभूमि की आने वाली पीढ़ी इस खतरनाक बीमारी से बच सके. एसपी ने कहा कि इसके अलावा चरस, अफीम व अन्य मादक द्रव्यों पर भी कड़ी नजर रहेगी.
पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल बनाए जाएंगे आकर्षित- एसपी ने कहा कि पर्यटन स्थलों को अधिक आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा. जहां पर्यटकों को खूबसूरत माहौल मिल सके और उन्हें यातायात जाम में न फंसना पड़े. कहा कि हम चाहते हैं कि पर्यटक यहां आएं और यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं. कुल्लू पुलिस का प्रयास रहेगा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए हर संभव कार्य किया जाए. इसके लिए रणनीति तैयार कर ली गई है और हर टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर पार्किंग की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पार्वती घाटी में पर्यटकों का लापता होना चिंता का विषय है. इसलिए पार्वती घाटी में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, ताकि पर्यटक सुरक्षित रह सकें.
ये भी पढ़ें: मनाली में नशा बेच रहे युवाओं पर स्थानीय लोगों की कार्रवाई, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल