कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके कब्जे से 823 ग्राम चरस भी बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों से नशा तस्करी के अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
टैक्सी में सवार युवकों से 823 ग्राम चरस बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरी पुलिस की एक टीम ने डुंखरा के पास नाकाबंदी लगा रखी थी. उसी समय पुलिस ने मणिकर्ण से भुंतर की ओर आ रही पंजाब नंबर की टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका. जिसमें 3 लोग सवार थे और तलाशी करने पर टैक्सी में सवार युवकों से 823 ग्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में जरी के डुंखरा में नाका लगा रखा था
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिकर्ण घाटी में जरी के डुंखरा में पुलिस टीम ने नाका लगा रखा था और एक टैक्सी नंबर PB01C4162 को चैकिंग के लिए रोका तो तलाशी के दौरान उसमें सवार युवकों से 823 ग्राम चरस बरामद की है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर: बुजुर्ग महिला ने बेटे पर लगाए मारपीट के आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार