कुल्लू: जिला कुल्लू में नशा कारोबारियों और तस्करों पर कुल्लू पुलिस का सख्त एक्शन जारी है. इसी कड़ी में भुंतर थाना में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चरस और हेरोइन की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया. कुल्लू पुलिस ने दोनों युवकों से नशीले पदार्थ बरामद करके अपने कब्जे में ले लिए हैं और अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
चरस का पहला मामला: भुंतर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब पुलिस की टीम इलाके की गश्त कर रही थी, तो अप्पर मोहल में पुलिस को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. ऐसे में जब पुलिस टीम ने शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 703 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी युवक की पहचान रणवीर सिंह, गांव चेष्टा, जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
हेरोइन का दूसरा मामला: वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने हाथी थान चौक में नाकाबंदी के दौरान 36 वर्षीय रवि नेगी, निवासी छाटन गांव, जिला कुल्लू के कब्जे से 14.90 ग्राम हेरोइन बरामद की. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अलग-2 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा.
कुल्लू पुलिस की अपील: इसके अलावा एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति उनके आसपास इस तरह की अवैध गतिविधियों में पाया जाता है, तो इस बार कुल्लू पुलिस को अवश्य सूचित करें. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले से नशे के उन्मूलन के लिए नशे के कारोबार में शामिल लोगों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kullu Crime: कुल्लू में अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार, ब्रो थाना क्षेत्र में किराने दुकान से 8 बोतल देसी शराब बरामद