ETV Bharat / state

Kullu Missing Case: 11 सितंबर से लापता व्यापारी के कार का मिला नंबर प्लेट, ड्रोन की मदद की जाएगी लापता परिवार की तलाश - कुल्लू व्यापारी तोता राम के कार का नबंर प्लेट मिला

पांच दिन से लापता चल रहे आनी के आभूषण व्यापारी तोतराम सोनी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. वहीं, NDRF के सर्च ऑपरेशन में गुमशुदा व्यापारी की गाड़ी का नंबर प्लेट मिला है. जिस स्थान पर यह प्लेट मिला है, पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इस क्षेत्र का रूटमैप तैयार किया है. डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि अब ड्रोन की मदद से भी पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. हर पहलू पर जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (Missing Businessman Of Ani ) (Kullu Missing Case)

Ani businessman car number plate found
आनी के आभूषण व्यापारी का नहीं मिला सुराग
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:01 PM IST

लापता व्यापारी के कार का मिला नंबर प्लेट

कुल्लू: जिले के उप मंडल आनी में ज्वेलर्स व्यापारी तोतराम सोनी का 5 दिनों के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. दरअसल, व्यापारी तोतराम सोनी अपने परिवार के साथ 11 सितंबर को शिमला से आनी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उसके बाद वह आनी नहीं पहुंचे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर तोतराम का तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक टीम को गाड़ी के नंबर प्लेट के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम लगातार सतलुज नदी के किनारे पर गाड़ी और लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को तोतराम के बड़े भाई गीता राम ने इस मामले में आनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई और उसका परिवार 11 सितंबर से लापता चल रहे हैं. लापता तोतराम के भाई गीता राम ने बताया कि 11 सितंबर की रात उसके भाई ने नगान पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाया, लेकिन उसके बाद से उसका और उसके परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि सभी के मोबाइल नंबर भी बंद चल रखे हैं. तोतराम सोनी अपनी पत्नी लता सोनी और बेटी सोनिया के साथ आनी की ओर आ रहे थे. लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आनी में सड़क किनारे तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह तीनों शिमला से आनी की ओर आ रहे थे और आनी से करीब 15 किलोमीटर दूर छावटी के पास यह परिवार करीब 3 घंटे रुके और यहां पर उन्होंने रात का खाना खाया. नगान में पेट्रोल पंप पर तैनात ऑपरेटर ने भी कहा कि उसकी तोतराम सोनी से बात हुई थी और तेल भरने के बाद वह यहां से निकल गए थे. वहीं, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक गाड़ी की नंबर प्लेट के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं लगा है. ऐसे में अब ड्रोन की मदद से भी पुलिस टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. हर पहलू पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Roads Damaged In Kullu: भारी बारिश से जगह-जगह रोड डैमेज, बजौरा में 3 दिनों से फंसी 500 गाड़ियां, ट्रकों में सड़ रही फल-सब्जियां

लापता व्यापारी के कार का मिला नंबर प्लेट

कुल्लू: जिले के उप मंडल आनी में ज्वेलर्स व्यापारी तोतराम सोनी का 5 दिनों के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. दरअसल, व्यापारी तोतराम सोनी अपने परिवार के साथ 11 सितंबर को शिमला से आनी के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उसके बाद वह आनी नहीं पहुंचे. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर एनडीआरएफ टीम के साथ मिलकर तोतराम का तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक टीम को गाड़ी के नंबर प्लेट के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम लगातार सतलुज नदी के किनारे पर गाड़ी और लापता व्यक्तियों की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को तोतराम के बड़े भाई गीता राम ने इस मामले में आनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका भाई और उसका परिवार 11 सितंबर से लापता चल रहे हैं. लापता तोतराम के भाई गीता राम ने बताया कि 11 सितंबर की रात उसके भाई ने नगान पेट्रोल पंप पर कार में तेल भरवाया, लेकिन उसके बाद से उसका और उसके परिवार का कोई पता नहीं चल पाया है. जबकि सभी के मोबाइल नंबर भी बंद चल रखे हैं. तोतराम सोनी अपनी पत्नी लता सोनी और बेटी सोनिया के साथ आनी की ओर आ रहे थे. लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने आनी में सड़क किनारे तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है कि यह तीनों शिमला से आनी की ओर आ रहे थे और आनी से करीब 15 किलोमीटर दूर छावटी के पास यह परिवार करीब 3 घंटे रुके और यहां पर उन्होंने रात का खाना खाया. नगान में पेट्रोल पंप पर तैनात ऑपरेटर ने भी कहा कि उसकी तोतराम सोनी से बात हुई थी और तेल भरने के बाद वह यहां से निकल गए थे. वहीं, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ का कहना है कि एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक गाड़ी की नंबर प्लेट के अलावा उनके हाथ कुछ नहीं लगा है. ऐसे में अब ड्रोन की मदद से भी पुलिस टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. हर पहलू पर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Roads Damaged In Kullu: भारी बारिश से जगह-जगह रोड डैमेज, बजौरा में 3 दिनों से फंसी 500 गाड़ियां, ट्रकों में सड़ रही फल-सब्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.