कुल्लू: भारी बारिश के चलते उपमंडल बंजार के सोझा के पास भूस्खलन होने के कारण लगभग एक सप्ताह से यातायात के लिए एनएच 305 बन्द हो गया था, लेकिन अब आनी मार्ग कुल्लू वाया जलोड़ी दर्रा से बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
मार्ग खुलते ही कुल्लू आनी के मध्य वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. जिससे आनी वाहय सिराज क्षेत्र की 58 पंचायतों के लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बड़े वाहनों के लिए मार्ग बहाल होते ही हिमाचल पथ परिवहन निगम की कुल्लू से बागीपुल बाया आनी रूट की बस जलोड़ी दर्रा को पार कर आनी पहुंची है.
इस मार्ग को एनएच प्राधिकरण ने छोटे वाहने के लिए पहले ही बहाल कर दिया गया था, जबकि बड़े वाहनों की बहाली के लिए कार्य में तेजी लाकर वीरवार को इसे बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है.
कुल्लू मंडी से वाया जलोड़ी दर्रा होकर रामपुर किन्नौर की ओर आने-जाने वाले यात्री अब इस मार्ग से आसानी से सफर कर सकेंगे.