ETV Bharat / state

28 मई को कुल्लू से धर्मशाला जाएंगे सरकारी कर्मचारी, OPS के लिए जताएंगे सरकार का आभार - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन लागू होने के बाद 28 मई को धर्मशाला में प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करने के लिए आभार रैली का आयोजन किया गया है. इस आभार रैली में जिला कुल्लू के भी सभी कर्मचारी पहुंचेगे और कांग्रेस सरकार का ओपीएस लागू करने के लिए आभार व्यक्त करेंगे.

Kullu Govt employees will go to Abhar Rally on May 28 in Dharamshala.
28 मई को धर्मशाला में कुल्लू के सभी कर्मचारी लेगें आभार रैली में हिस्सा.
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:04 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले कर्मचारियों के लिए घोषणा की थी कि सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा. अब कांग्रेस सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रदेश के 1 लाख कर्मचारी धर्मशाला में प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे. 28 मई को धर्मशाला में प्रदेश भर के कर्मचारी प्रदेश सरकार को आभार प्रकट करेंगे.

कुल्लू के सभी कर्मचारी लेगें आभार रैली में हिस्सा: इस संदर्भ में ढालपुर में जिला कुल्लू न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि जिला कुल्लू से भी हजारों की संख्या में कर्मचारी इस आभार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 28 मई को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अब जिला कुल्लू के सभी खंडों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि सभी खंडों से कर्मचारी धर्मशाला की इस आभार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

'प्रदेश सरकार का आभार जताएंगे कर्मचारी': विनोद डोगरा का कहना है कि कर्मचारियों की लंबे समय से यह मांग थी कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले ही इसके लिए कर्मचारियों से वायदा किया था और कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस मांग को पूरा किया गया है. जिसके लिए प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. ऐसे में इस पुरानी पेंशन व्यवस्था से जिला कुल्लू के भी हजारों कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है और 28 मई को सभी कर्मचारी मिलकर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी होंगे शामिल: इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. विनोद डोगरा ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए और बैनर तथा पोस्टर के माध्यम से भी इस रैली का प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने पूरा किया वादा, हिमाचल में दो दशक बाद फिर लौटी OPS, एसओपी जारी होने से 1.36 लाख कर्मचारी खुश

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने चुनावों से पहले कर्मचारियों के लिए घोषणा की थी कि सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा. अब कांग्रेस सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. ऐसे में अब प्रदेश के 1 लाख कर्मचारी धर्मशाला में प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे. 28 मई को धर्मशाला में प्रदेश भर के कर्मचारी प्रदेश सरकार को आभार प्रकट करेंगे.

कुल्लू के सभी कर्मचारी लेगें आभार रैली में हिस्सा: इस संदर्भ में ढालपुर में जिला कुल्लू न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि जिला कुल्लू से भी हजारों की संख्या में कर्मचारी इस आभार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में 28 मई को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अब जिला कुल्लू के सभी खंडों की बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि सभी खंडों से कर्मचारी धर्मशाला की इस आभार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

'प्रदेश सरकार का आभार जताएंगे कर्मचारी': विनोद डोगरा का कहना है कि कर्मचारियों की लंबे समय से यह मांग थी कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले ही इसके लिए कर्मचारियों से वायदा किया था और कैबिनेट की पहली बैठक में ही इस मांग को पूरा किया गया है. जिसके लिए प्रदेश भर के लाखों कर्मचारी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं. ऐसे में इस पुरानी पेंशन व्यवस्था से जिला कुल्लू के भी हजारों कर्मचारियों को लाभ मिल रहा है और 28 मई को सभी कर्मचारी मिलकर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करेंगे.

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू भी होंगे शामिल: इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे. विनोद डोगरा ने बताया कि इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए और बैनर तथा पोस्टर के माध्यम से भी इस रैली का प्रचार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने पूरा किया वादा, हिमाचल में दो दशक बाद फिर लौटी OPS, एसओपी जारी होने से 1.36 लाख कर्मचारी खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.