कुल्लू: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार भरकस प्रयास कर रही है. सरकार की ओर से जरूरतमंदों को मास्क, सेनिटाइजर, खाद्य सामग्री और रहने के लिए सहारा दिया जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से जारी राहत कोष में मदद करने के लिए संस्थाएं भी अपने-अपने स्तर पर मदद कर रही है.
इसी कड़ी में कुल्लू फ्रूट सदर संघ ने भी 51 हजार की राशि दान की है. फ्रूट सदर संघ ने एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र को 51 हजार रुपये का चेक सौंपा. संघ के सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आगामी दिनों में भी हर समस्या से निपटारे में सहायता करने का आश्वासन दिया.
कुल्लू फ्रूट सदर संघ के अध्यक्ष लालचंद का कहना है कि इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और सरकार भी इससे लड़ने के लिए बेहतर इंतजाम कर रही है. ऐसे में गरीबों की मदद करने के लिए प्रशासन को संघ की ओर से 51 हजार की राशि सौंपी गई है और आगामी दिनों में भी संघ द्वारा प्रशासन की मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: COVID-19: हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा का प्रोडक्शन बढ़ाएगा हिमाचल
गौर रहे कि कुल्लू प्रशासन लगातार जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. जरूरतमंदों को एक महीने के राशन के अलावा हर सुविधा देने के प्रयास जारी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.